स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही महिलाओं और युवाओं पर भी हो सरकार का ध्यान : संजय सर्राफ
Ranchi News : चुनाव के बाद नई झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के गठन की कवायद के बीच झारखंड अभिभावक मंच के प्रांतीय प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता संजय सर्राफ ने एक ऐसे झारखंड की स्थापना कामना की है, जो हर जीवन में खुशहाली और प्रगति से जुड़ा हो।
झारखंड की नवनिर्वाचित सरकार को शुभकामनाएं देते हुए झारखंड अभिभावक मंच के प्रांतीय प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता संजय सर्राफ ने कहा है कि मेरे सपनों का झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां हर जीवन खुशहाली और प्रगति से जुड़ा है।
Jharkhand Government News
प्राकृतिक संसाधनों का जिम्मेदारी से हो उपयोग
संजय सर्राफ ने कहा कि नवनिर्वाचित सरकार के तहत मैं एक ऐसे झारखंड की कल्पना करता हूं, जो अपने प्राकृतिक संसाधनों का जिम्मेदारी से उपयोग करे, सतत विकास सुनिश्चित करे और अपने हरे-भरे जंगलों और जैव विविधता को संरक्षित रखे।
अपनी कल्पना के झारखंड के बारे में उन्होंने नई सरकार से उम्मीद जतायी कि यहां शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। आधुनिक और विश्वस्तरीय स्कूल-कॉलेज हर बच्चे के लिए सुलभ हों, चाहे वे ग्रामीण हों या शहरी।
Request To Jharkhand Government
स्वास्थ्य सेवाओं को बनाया जाए मजबूत
समाज के प्रति सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाए, ताकि हर नागरिक को सस्ती और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलें और वे स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें। मेरे सपनों का झारखंड में छोटे- बड़े व्यवसायों, उद्योगों और उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे रोजगार के व्यापक अवसर बनेंगे।
उन्होंने कहा कि यहां के किसानों को बेहतर सिंचाई, आधुनिक तकनीक और उनकी फसलों का उचित मूल्य मिले। स्थानीय कारीगरों और परंपरागत शिल्प को भी सरकार का समर्थन मिले। राज्य का बुनियादी ढांचा सशक्त होगा, जहां बेहतर सड़कों, प्रभावी सार्वजनिक परिवहन और डिजिटल कनेक्टिविटी से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की खाई पाटी जाए।
Jharkhand Government Establishment
महिलाओं और युवाओं पर भी हो विशेष ध्यान
झारखंड अभिभावक मंच के प्रांतीय प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता संजय सर्राफ ने कहा कि इस नए झारखंड में महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया जाए, जिससे एक सुरक्षित और समावेशी समाज का निर्माण हो सके।
उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मेरे सपनों का झारखंड एक ऐसा स्थान हो, जहां शांति और सामुदायिक भावना फले-फूले, और सभी मिलकर एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि मैं यही झारखंड देखना चाहता हूं।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।