ECRKU ने रेलवे यूनियन के पूर्व नेता टीके सेनगुप्ता के निधन पर जताया शोक
0 1 min 3 weeks

Dhanbad News : धनबाद रेल मंडल के यूनियन के पूर्व नेता टीके सेनगुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) में शोक की लहर दौड़ गई है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बी सिंह अस्पताल सियालदाह में भर्ती थे।

ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास ने बताया कि दिवंगत टीके सेनगुप्ता धनबाद मंडल की गोमो शाखा में एक दशक से भी अधिक समय तक शाखा सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। वे बहुत ही कर्मठ एवं ईमानदार नेता थे।

ECRKU Dhanbad

नीलकमल खवास ने बताया कि दिवंगत टीके सेनगुप्ता केंद्रीय पदाधिकारी भी रह चुके थे। पहले धनबाद रेल मंडल पूर्व रेलवे के अधीन आता था और उस समय यूनियन को पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के नाम से जाना जाता था। बाद में यह ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) के नाम से जाना जाने लगा।

उन्होंने बताया कि टीके सेनगुप्ता ने शाखा सचिव और केंद्रीय पदाधिकारी पद पर रहते हुए रेल मजदूरों के हित में बहुत काम किए थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं।

ECRKU News

टीके सेनगुप्ता के निधन के बाद ECRKU के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय, मो. जियाउद्दीन, ओपी शर्मा, नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, नीलकमल खवास, पीके सिन्हा, एके भगत, बीके झा, पीके मिश्रा, जेके साव, बीके दुबे, आरके सिंह, वीकेडी द्विवेदी, उमेश कुमार सिंह, एसएन वर्मा, सीपी पांडेय, अनील कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, एसके सांगा, आरएन चौधरी, अजीत कुमार, पीके गांगुली, महेंद्र प्रसाद महतो, एके तिवारी, चंदन शुक्ल, आईएम सिंह, बृज किशोर साव, अभय कुमार, बीबी सिंह सहित कई अन्य शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद दिल्ली में रुद्र-काली एवं Khatu Shyam Rath कराएगा भक्तों को माता और बाबा के दर्शन