बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा समेत 5 मांगों को लेकर 2 जनवरी से बैठे थे आमरण अनशन पर, अभी जारी रहेगा सत्याग्रह
Patna News : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा के मामले में छात्रों की मांग के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आखिरकार 15वें दिन गुरुवार को अपना अनशन तोड़ दिया है। उन्होंने पटना में मरीन ड्राइव के पास जन सुराज आश्रम में केला खाकर और जूस पीकर अपना अनशन समाप्त कर दिया। लेकिन उन्होंने अपना सत्याग्रह जारी रखने की घोषणा भी की है।
बता दें की बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा करवाने की छात्रों की मांग के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर विगत 2 जनवरी से अनशन पर थे। उन्होंने बीपीएससी की 70वीं परीक्षा सहित 5 मांगों को लेकर पटना के गांधी मैदान में खुले आसमान के नीचे आमरण अनशन की शुरुआत की थी।
Prashant Kishor Hunger Strike
अनशन तोड़ने से पहले लगाई गंगा में डुबकी
अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने पटना में मरीन ड्राइव के पास जन सुराज आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपना अनशन समाप्त किया। इससे पहले उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर हवन-पूजन करने के बाद गंगा में डुबकी लगाई और इसके बाद केला खाकर एवं जूस पीकर अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा की।
इस मौके पर जन सुराज के समर्थक भी मौजूद रहे। अनशन समाप्त करने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने केवल अपना अनशन खत्म किया है, आंदोलन नहीं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को दोबारा करवाने सहित उनकी 5 मांगों को लेकर उनका सत्याग्रह जारी रहेगा।
Prashant Kishor Ends Fast
पेट में हो गया था इन्फेक्शन
इससे पहले गांधी मैदान में लगातार अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने 6 जनवरी को तड़के गिरफ्तार कर लिया था। बाद में अदालत ने उन्हें उसी दिन जमानत दे दी थी। फिर भी उन्होंने अपना अनशन जारी रखा, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। फिर उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जांच के दौरान डॉक्टरों ने प्रशांत किशोर के पेट में इन्फेक्शन की बात बताते हुए उनसे अनशन तोड़ने की अपील की थी। लेकिन उन्होंने अपना अनशन समाप्त नहीं किया था। दो दिन बाद तबीयत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
Prashant Kishor Fasting News
मरीन ड्राइव पर बनाई थी टेंट सिटी
अस्पताल से प्रशांत किशोर की छुट्टी के बाद गंगा किनारे निजी जमीन पर टेंट सिटी का निर्माण शुरू किया गया था। समझा जा रहा था कि प्रशांत किशोर यहीं अपना अनशन जारी रखेंगे और आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। लेकिन प्रशासन ने टेंट सिटी के निर्माण पर रोक लगा दी थी।
बाद में मंगलवार को जिला प्रशासन ने उन्हें मरीन ड्राइव के पास अस्थाई कैंप बनाने की अनुमति दे दी। इसके बाद जन सुराज पार्टी के तरफ से टेंट सिटी बनाई गई। टेंट में पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए एक बड़ा हॉल भी बनाया गया है। इसे जन सुराज आश्रम नाम दिया गया है और इसमें रहने के लिए कमरे भी हैं।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।