Jodhpur News : JCI Gives Responsibility To Rakesh Vashishth
0 1 min 1 yr

पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए जेसीआई का जारी है संघर्ष, जल्द ही कई नए कदम भी उठाए जाएंगे

Jodhpur News : पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया ने जोधपुर में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभ लेखक राकेश वशिष्ठ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जेसीआई ने उन्हें राजस्थान प्रदेश का संयोजक मनोनीत किया है। जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने उम्मीद जताई है कि राकेश वशिष्ठ अन्य पत्रकारों के साथ मिलकर पत्रकारों की समस्या के निराकरण में उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे।

बता दें कि जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया देश भर के पत्रकारों का एक राष्ट्रीय संगठन है। जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना के नेतृत्व में संगठन ने देश भर के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कई प्रकार की ठोस पहल की है।

Jodhpur News in Hindi

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताई बड़ी उम्मीद

Jodhpur News : जेसीआई की राष्ट्रीय सलाहकार कमिटी की अनुशंसा पर राकेश वशिष्ठ को राजस्थान प्रदेश का संयोजक मनोनीत करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि संगठन को राकेश वशिष्ठ से बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि राकेश वशिष्ठ का अनुभव संगठन और साथी पत्रकारों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

निष्पक्ष और खोजी पत्रकारिता में जुटे पत्रकारों के सामने प्रशासन, नेता और गुंडे कई तरह की चुनौतियां प्रस्तुत कर रहे हैं। परंतु संगठन इन सभी चुनौतियों को पार करते हुए पत्रकारों के लिए एक अच्छा कार्य वातावरण तैयार करने हेतु कटिबद्ध है।

अनुराग सक्सेना ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाली पत्रकारिता आज कई जटिल समस्याओं का सामना कर रही है। निष्पक्ष और खोजी पत्रकारिता में जुटे पत्रकारों के सामने प्रशासन, नेता और गुंडे कई तरह की चुनौतियां प्रस्तुत कर रहे हैं। परंतु संगठन इन सभी चुनौतियों को पार करते हुए पत्रकारों के लिए एक अच्छा कार्य वातावरण तैयार करने हेतु कटिबद्ध है।

Jodhpur News in Hindi

राकेश वशिष्ठ ने लिया बड़ा संकल्प

Jodhpur News : राजस्थान प्रदेश का संयोजक मनोनीत होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राकेश वशिष्ठ ने कहा कि वे संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक-एक कड़ी मिलकर एक मजबूत जंजीर का निर्माण करती है, उसी प्रकार किसी भी संगठन के लिए हर सदस्य का निष्ठावान होना महत्वपूर्ण होता है। वे हर पत्रकार को साथ लेकर आगे बढ़ने का पूरा प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जेसीआई लगातार लड़ता आया है और वे स्वयं भी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए पत्रकारों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे। हर तरह के पत्रकारों को एकजुट करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

Jodhpur News in Hindi

जेसीआई ने नए प्रेस एक्ट का भी किया है विरोध

Jodhpur News : राकेश वशिष्ठ ने कहा कि हाल ही में जेसीआई के बैनर तले पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए प्रेस एक्ट के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा था। यह ज्ञापन जोधपुर के ही जिला कलेक्टर के माध्यम से भेजा गया था। यह दर्शाता है कि जेसीआई पत्रकारों के विरोध में होने वाले हर कार्य के खिलाफ संघर्ष को तैयार है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए जेसीआई के बैनर तले सघन सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही राजस्थान के प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर पर एक सक्रिय एवं मजबूत संगठन का निर्माण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी छोटे-बड़े मीडिया समूहों एवं पत्रकारों ने राकेश वशिष्ठ को जेसीआई का राजस्थान प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर बधाई दी और सोशल मीडिया, फोन कॉल तथा संदेशों के माध्यम से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

आखिर भारत ने क्यों दिया Israel Hamas War में इजरायल का साथ! कांग्रेस क्यों हुई मोदी सरकार से नाराज!

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस Ranchi Student ने किया कमाल, रेल मंत्री और गुजरात सीएम ने दिया गोल्ड मेडल! हिंदू महासभा ने खोला Bangladeshi Hindu समुदाय पर अत्याचार के खिलाफ मोर्चा 'Palamu Balika Grih में बच्चियों के रक्षक ही बन गए भक्षक, प्रशासन की बड़ी विफलता!' Lions Club ने उपायुक्त से की सरवाइकल कैंसर पर जागरूकता के लिए बात! झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी से मिला Journalist Council का प्रतिनिधिमंडल झारखंड में जगाई Child Marriage के विरुद्ध अलख, लोगों ने निकाला पैदल मार्च! भगवान Birsa Munda के वंशज मंगल मुंडा का निधन, हार गए जिंदगी की जंग!