UP Crime News : मामी और भांजे के अफेयर में गई मामा की जान
0 1 min 1 yr

भांजे ने चलाया था मामी के साथ चक्कर, सदमे में मामा ने बच्चों के साथ ही खुद भी खा लिया जहर

UP Crime News : मामी-भांजे के अफेयर ने एक परिवार को उजाड़ दिया। मामा की जान चली गई और तीन मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। उधर मामी अपने भांजे के साथ मुंबई भाग गई है। उत्तर प्रदेश के बहराइच की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस के अनुसार मामी अपने भांजे के साथ मुंबई भाग गई है।

रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत निजामपुर गांव में घटी इस घटना में भांजे के साथ फरार मामी के पति ने अपने बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मामी अपने भांजे के साथ मुंबई भाग गई है। इस बात को लेकर उसका पति सदमे में चला गया था और उसने बच्चों सहित अपना भी जीवन समाप्त करने के इरादे से इतना बड़ा कदम उठा लिया।

UP News in Hindi

पति रहता था बाहर, भांजे के साथ चल गया चक्कर

UP Crime News : पुलिस के अनुसार रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत निजामपुर गांव में धर्मचंद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। पेशे से मजदूर धर्मचंद अक्सर मजदूरी के काम से घर से बाहर रहता था। इसी बीच धर्मचंद की पत्नी का अपने भांजे के साथ अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद उसने अपने पति और तीन मासूम बच्चों को छोड़ने का फैसला भी कर लिया।

पुलिस ने बताया कि भांजे के प्यार में पागल हो चुकी धर्मचंद की पत्नी लगभग 15 दिन पहले उसके साथ मुंबई भाग गई। उसने अपने पति और तीनों मासूम बच्चों के बारे में सोचे बिना इतना बड़ा कदम उठा लिया। इस बात की जानकारी मिलने पर धर्मचंद सदमे में चला गया।

UP Crime News

बिस्किट में जहर मिलाकर बच्चों को खिला दिया

UP Crime News : पत्नी के फरार होने के बाद से धर्मचंद परेशान रहने लगा। कुछ दिनों तक वह अकेला ही गुमसुम रहा, लेकिन बाद में उसने एक भयंकर योजना बना ली। धर्मचंद ने अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ ही खुद का जीवन भी समाप्त करने का निर्णय ले लिया।

धर्मचंद ने अपने तीनों बच्चों को अपने पास बुलाकर उन्हें खाने के लिए बिस्किट दिया। तीनों बच्चों ने बिना कुछ सोचे-समझे बिस्किट खा लिया।

पुलिस के अनुसार रविवार (29 अक्टूबर, 2023) की रात धर्मचंद ने अपने तीनों बच्चों को अपने पास बुलाकर उन्हें खाने के लिए बिस्किट दिया। तीनों बच्चों ने बिना कुछ सोचे-समझे बिस्किट खा लिया। धर्मचंद ने बिस्किट में जहर मिला दिया था, इसलिए बिस्किट खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।

UP Crime News in Hindi

पिता की मौत, बच्चों की हालत गंभीर

UP Crime News : पुलिस ने बताया कि बच्चों को बिस्किट खिलाने के बाद धर्मचंद ने खुद भी जहर खा लिया। इसके बाद जब तीनों बच्चों और धर्मचंद की तबीयत बिगड़ने लगी, तो वे शोर मचाने लगे। उनकी आवाज सुनकर वहां पहुंचे पड़ोसियों ने चारों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मचंद ने दम तोड़ दिया। उसके तीनों बच्चों – 12 वर्षीय ऋतिक, 7 वर्षीया छाया और 4 वर्षीया मुस्कान – की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

UP News in Hindi

बच्चों को बिस्किट पर शक तक नहीं हुआ

UP Crime News : इस मामले में आसपास के लोगों ने बताया कि धर्मचंद की पत्नी का अपने भांजे के साथ काफी समय से अफेयर चल रहा था। उसके फरार होने के बाद से धर्मचंद बहुत तनाव में था। जब धर्मचंद ने अपने बच्चों को बिस्किट दिया, तो उन्होंने बिना सोचे-समझे खुशी-खुशी जहर मिला बिस्किट खा लिया था।

इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद बहराइच के एसपी प्रशांत वर्मा के साथ ही अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों की हालत का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि पत्नी के कारण उत्पन्न पारिवारिक तनाव में इन बच्चों के पिता ने बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया, जिसमें पिता के मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बड़ी खबर : ABVP National Conference के आयोजन की तिथियां बदलीं, जानिए कब होगा राष्ट्रीय अधिवेशन!

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजद ने Jharkhand Election में महागठबंधन की जीत को बताया प्रचंड, जनता का जताया आभार झारखंड Youth Congress ने महागठबंधन सरकार की वापसी पर बांटी मिठाइयां गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न