दुमका में होगा पहले चरण का प्रशिक्षण, फिर दूसरे चरण के लिए अभ्यर्थी भेजे जाएंगे गुरुग्राम या नोएडा
Ranchi News : झारखंड सरकार ने हर साल 30 नए पायलट तैयार करने का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यह पायलट बनने का सपना देखने वाले झारखंड के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। इसके लिए उपराजधानी दुमका में एक ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जाएगा।
वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजोय कुमार सिंह के अनुसार कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने राज्य के विकास से संबंधित कुल 23 एजेंडों पर विचार के बाद स्वीकृति दी है। इसी क्रम में सरकार ने हर साल 30 नए पायलट तैयार करने का फैसला भी लिया है।
Ranchi News in Hindi
आरक्षण प्रक्रिया का पालन करके चुने जाएंगे प्रशिक्षु पायलट
Ranchi News : राज्य सरकार ने हर साल 30 पायलट तैयार करने के लिए पूरी कार्ययोजना भी बना ली है। इसके लिए झारखंड की उपराजधानी दुमका के हवाई अड्डे में ‘कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस विद मल्टी इंजन रेटिंग एंड एयरबस 320 टाइम रेटिंग’ प्रशिक्षण एकेडमी का गठन भी किया जाएगा।
चयन के दौरान आरक्षण प्रक्रिया का पालन करते हुए 30 प्रशिक्षु पायलट चुने जाएंगे।
इस प्रशिक्षण एकेडमी के लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयन के दौरान आरक्षण प्रक्रिया का पालन करते हुए 30 प्रशिक्षु पायलट चुने जाएंगे। राज्य सरकार इनमें से 15 प्रशिक्षु पायलटों को शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति देते हुए उन्हें मुफ्त में पायलट बनाएगी।
Ranchi News
एक बार के प्रशिक्षण में खर्च होंगे 9.10 करोड़ रुपए
Ranchi News : पायलट बनाने का यह प्रशिक्षण दो चरणों में पूरा होगा। इसका पहला चरण दुमका में पूरा किया जाएगा। अगले चरण के प्रशिक्षण के लिए सरकार इन प्रशिक्षु पायलटों को नोएडा या गुरुग्राम भेजेगी। वहां से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये प्रशिक्षु पायलट पूरी तरह से तैयार हो चुके होंगे।
राज्य सरकार एक बार दिए जाने वाले प्रशिक्षण के लिए 9.10 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में विज्ञान संकाय से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। झारखंड सरकार इसे राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बता रही है।
यह भी पढ़ें: Earthquake Update : भूकंप ने नेपाल में मचाई भारी तबाही, सैकड़ों की मौत, मलबे में दबे कई लोग
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।