Milk Smuggling में बरामद केवल दो किलो दूध की कीमत कर देगी हैरान, पुलिस ने यहां से किया शख्स को गिरफ्तार
0 1 min 9 mths

Jodhpur Desk : राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने दूध की तस्करी (Milk Smuggling) के एक सनसनीखेज मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि उस व्यक्ति के पास से बरामद दूध की कीमत लगभग सवा लाख रुपए बताई जा रही है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि दूध की मात्रा केवल दो किलो दो सौ ग्राम ही थी।

अब आप भी हैरान हो गए होंगे कि आखिर पुलिस ने खतरनाक अपराधियों को बजाय दूध लेकर जा रहे व्यक्ति को क्यों गिरफ्तार किया। तो जान लीजिए कि वह दूध गाय या भैंस का नहीं, बल्कि किसी और का था। और वह व्यक्ति मध्यप्रदेश के मंदसौर से यह दूध लेकर राजस्थान के जोधपुर जा रहा था।

Milk Smuggling Arresting News in Hindi

बता दें कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति को जिस दूध के साथ गिरफ्तार किया है, वह किसी गाय या भैंस का नहीं, बल्कि अफीम का दूध था। बरामद किए गए मात्र दो किलो दो सौ ग्राम दूध की कीमत लगभग सवा लाख रुपए आंकी गई है। वह व्यक्ति अफीम के इस दूध के साथ बस में सवार हुआ था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने बताया कि फलोदी की विशेष टीम ने पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने डांगियावास थाने के पास बस को रुकवाया और युवक को उतारकर उसकी तलाशी मिली। विशेष टीम की जानकारी सही निकली और उस व्यक्ति को अफीम के दो किलो दो सौ ग्राम दूध के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Milk Smuggling in Jodhpur

बता दें कि अफीम को मादक पदार्थ की श्रेणी में रखा गया है। इसमें 12 प्रतिशत मॉर्फिन पाया जाता है। इसे प्रॉसेस करके ड्रग्स तैयार किया जाता है, जिसकी कीमत लाखों में होती है। अफीम के फल से ही इसका दूध निकाला जाता है।

अफीम का दूध निकालने के लिए इसके कच्चे फल में चीरा लगाया जाता है, जिससे दूध निकलने लगता है। बाद में एकत्र किए गए इसी दूध को सुखाकर ड्रग्स बनाने के काम में लाया जाता है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में अफीम की खेती और इसके दूध की तस्करी बड़े पैमाने पर होने की बात बताई जाती है।

Milk Smuggling News

अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में पूर्व पुलिस आयुक्त डॉ. अमृति दुहन ने बताया कि पुलिस टीम को एक युवक के मादक पदार्थ के साथ बस में चढ़ने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी करके बस को रुकवाया था।

बस में जांच के दौरान रामस्वरूप नाम के व्यक्ति को बस से नीचे उतरवाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से अफीम का दो किलो दो सौ ग्राम दूध बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर से यह दूध लेकर जोधपुर आया था, जहां वह इसे ग्रामीणों को बेचने की तैयारी में था।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Kiara Advani ने अपनी खूबसूरती से फैंस को बनाया दीवाना, नाम सुनते ही आंखों में आ जाती है चमक

कियारा आडवाणी ने अपनी खूबसूरती से फैंस को बनाया दीवाना

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय