Champai Soren की सरकार में 12वें मंत्री बनते-बनते रह गए बैद्यनाथ राम, नहीं ले सके मंत्री पद की शपथ!
0 1 min 9 mths

Ranchi Desk : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के मंत्रिमंडल विस्तार में बैद्यनाथ राम के साथ बड़ा ‘खेल’ हो गया। वे मंत्री पद की शपथ नहीं ले सके। हालांकि चंपाई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 11 मंत्री शामिल हो चुके हैं। बैद्यनाथ राम चंपाई सोरेन के मंत्रिमंडल में 12वें मंत्री के रूप में शामिल होने वाले थे।

बता दें कि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन के बिरसा मंडप में विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री सहित कुल 11 मंत्रियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से बसंत सोरेन और दीपक बिरुआ नए चेहरे हैं, जबकि हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रह चुकीं जोबा मांझी को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है।

Champai Soren Cabinet Expansion

इससे पहले राजभवन की ओर से जारी सूची में बैद्यनाथ राम का नाम शामिल था। उन्हें चंपाई सोरेन कैबिनेट में झामुमो कोटे से 12वें मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जानी थी। लेकिन शपथ दिलाने के दौरान ऐन मौके पर बैद्यनाथ राम का नाम सूची से गायब हो गया। पूर्व में बैद्यनाथ राम भाजपा की सरकार में खेल मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं।

जानकारी मिली है कि चंपाई सोरेन की सरकार में फिलहाल 11 मंत्री ही रहेंगे। हालांकि जहां तक झारखंड सरकार की स्थिति है, यहां 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन पूर्व की हेमंत सोरेन सरकार और उससे पहले रघुवर दास की सरकार में भी 11 मंत्री ही थे।

Champai Soren Government Jharkhand

चंपाई सोरेन की सरकार में झामुमो के कोटे से मुख्यमंत्री सहित कुल 6, कांग्रेस के कोटे से कुल 4 और राजद के कोटे से 1 मंत्री हैं। कांग्रेस और राजद के कोटे से मंत्री बनने वाले नामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और नए मंत्रिमंडल में भी इनके कोटे से पुराने चेहरे ही नजर आ रहे हैं।

बता दें कि 2 फरवरी को जब चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तो हेमंत सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस के विधायक आलमगीर आलम और राजद के विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली थी।

Champai Soren New Cabinet

झारखंड की मौजूदा सरकार में झामुमो के कोटे से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा बसंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी, हफीजुल हसन और दीपक बिरुआ, कांग्रेस के कोटे से आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता तथा राजद के कोटे से सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाया गया है।

इधर ऐन मौके पर बैद्यनाथ राम का पत्ता कट जाने को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने चंपाई सरकार पर तीखा प्रहार भी किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया है कि बैद्यनाथ राम को मंत्री न बनाकर चंपाई सरकार का एससी विरोधी चेहरा सामने आ गया है। हालांकि बैद्यनाथ राम की ओर से इस मुद्दे पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Katrina Kaif : मॉडलिंग और बॉलीवुड के साथ ही फैंस पर भी है राज, आखिर क्यों हैं इतने दीवाने!

Katrina Kaif – फैंस के दिलों पर सालों से कर रही हैं राज

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!