Asian Games Cricket में नेपाल ने मचाया गदर
0 1 min 1 yr

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया 300 से अधिक का स्कोर, 273 रनों से दर्ज की रिकॉर्ड जीत

Sports News : एशियन गेम्स (Asian Games) में मेन्स क्रिकेट के पहले ही मुकाबले में नेपाल की टीम ने तहलका मचा दिया। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ केवल 20 ओवर में ताबड़तोड़ 314 रन ठोंक डाले। इसके बाद मंगोलिया को मात्र 41 रनों पर ऑल आउट करके 273 रनों से हरा भी दिया। यानी नेपाल ने 20 ओवर के मुकाबले में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी बना डाला।

बता दें कि एशियन गेम्स के क्रिकेट मुकाबले में 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी मैच झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड के मैदान पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। नेपाल की टीम ने इसके पहले ही मुकाबले में धमाल मचाते हुए कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले।

Sports News in Hindi

टी20 में 300 रन पार करने वाली पहली टीम

Asian Games के क्रिकेट मुकाबले में नेपाल की टीम ने वह कारनामा कर दिखाया, जो अब तक बड़ी-बड़ी धुरंधर टीमें नहीं कर सकी हैं। नेपाल की टीम T20 फॉर्मेट में 300 या उससे अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है।

नेपाल ने इस मैच में T20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए। पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था। अफगानिस्तान की टीम ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे।

सबसे बड़ी T20 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त

नेपाल की टीम ने Asian Games में मंगोलिया को 273 रनों से हराकर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 बनाए थे।

इसके जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में केवल 41 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे पहले T20 में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम था। उसने तुर्की के खिलाफ साल 2019 में 257 से जीत दर्ज की थी।

सबसे तेज फिफ्टी बनाकर युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा

Asian Games में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। दीपेंद्र ने अपनी पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए।

दीपेंद्र ने 10 गेंद में नाबाद 52 रन ठोंके। उन्होंने 8 छक्के उड़ाए। उनका स्ट्राइक रेट 520 का रहा। उन्होंने भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के सबसे तेज T20 फिफ्टी के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। युवराज ने 2007 के T20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद में फिफ्टी ठोंकी थी। इसी मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारे थे।

T20 का सबसे तेज शतक लगाने का नया रिकॉर्ड

दूसरी ओर Asian Games में नेपाल के बैट्समैन कुशल मल्ला ने भी बड़ा कमाल किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशल ने केवल 34 गेंद पर सैकड़ा जड़कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी पारी में 12 छक्के उड़ाए और 8 चौके ठोंके। यह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। उन्होंने 274 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंद में नाबाद 137 रन बनाए।

इससे पहले T20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम था। दोनों ही बल्लेबाजों ने 35-35 गेंदों में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोंकने का रिकॉर्ड बनाया था।

Ranchi News : Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh ने करमा पूजा पर की विशेष प्रार्थना

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय