संदेशखाली की घटना पर ABVP Ranchi ने जलाया ममता बनर्जी का पुतला, लगाए गंभीर आरोप
0 1 min 9 mths

Ranchi Desk : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर (ABVP Ranchi) ने संदेशखाली की घटना के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। अभाविप ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार और अत्याचार हो रहा है।

बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से महिलाओं के साथ घृणित अपराधों की बात सामने आने के बाद पूरे देश में भूचाल मच गया था। इस अपराध में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व नेता शाहजहां शेख को मुख्य आरोपी था। फिलहाल वह जेल की सलाखों के पीछे है।

ABVP Ranchi Protest Against Mamata Banerjee

अभाविप रांची के छात्र नेताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन करने के बाद कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार और अत्याचार होते रहे, लेकिन ममता सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी रही। यह अत्यंत निंदनीय है।

छात्र नेताओं ने कहा कि 24 परगना जिले के अंतर्गत संदेशखाली में बांग्लादेशी घुसपैठिया शाहजहां शेख जबरन भूमि पर कब्जा, यौन उत्पीड़न, गैंगरेप और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देता रहा, लेकिन ममता सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ABVP Ranchi Burnt Effigy

इस मौके पर अभाविप रांची महानगर के मंत्री ऋतुराज शाहदेव ने कहा कि जिस प्रदेश में शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा प्रमुखता से की जाती हो, उसी प्रदेश की महिलाएं आज अपनी अस्मिता बचाने की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार वोट बैंक के लिए बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ करवा रही है। इन अवैध घुसपैठियों का रोबोट की तरह उपयोग किया जा रहा है। ममता बनर्जी की सरकार बंगाल में घृणित राजनीति कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

ABVP Ranchi Against Mamata Government

अपनी बात रखते हुए अभाविप रांची महानगर की सह-मंत्री शारदा कुमारी ने कहा कि जिस प्रदेश की मुखिया खुद एक महिला है, वहां की महिलाओं को अपनी अस्मिता बचाने के लिए जूझना पड़ रहा है। यह बहुत ही शर्म की बात है।

उन्होंने कहा कि जब संदेशखाली की बहन-बेटियों ने ममता सरकार से मदद की गुहार लगाई, तो पश्चिम बंगाल सरकार ने टीएमसी के गुंडों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इससे साबित होता है कि ममता सरकार इन गुंडों को संरक्षण प्रदान कर रही है।

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान अभाविप के प्रदेश सह-कार्यालय मंत्री विद्यानंद राय, प्रदेश सचिवालय कार्य प्रमुख कार्तिक गुप्ता, महानगर सह-कार्यालय मंत्री सोनी कुमारी, किरण कुमारी, यश चौरसिया, सचिन कुमार, नंदराज तिवारी, कबीर शर्मा, परी कुमारी, सोनल झा सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!