हास्य Kavi Sammelan में 23 मार्च को होगी होलियाना अंदाज में हंसी की बौछार!
0 1 min 9 mths

Ranchi News : होली के पहले हास्य कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) के माध्यम से रांची के लोगों को गुदगुदाने की तैयारी तेजी से चल रही है। आगामी 23 मार्च को रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होने वाले इस हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक की अध्यक्षता कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया ने की। उन्होंने बताया कि इस हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर महाराजा अग्रसेन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कई फैसले लिए गए। इस दौरान सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई।

Kavi Sammelan in Ranchi

अशोक नारसरिया ने बताया कि इस हास्य व्यंग्य Kavi Sammelan में देश के कई नामी-गिरामी सुप्रसिद्ध हास्य कवि हिस्सा लेंगे। इनमें दिल्ली से सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवंशी, लखनऊ की साक्षी तिवारी, राजेश अग्रवाल, दीपक सैनी, ज्ञानी बैरागी सहित कई जाने-माने कवियों के नाम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अपने हास्य और व्यंग्य से भरी कविताओं के माध्यम से लोगों के बीच अच्छी पहचान बन चुके ये कवि होलियाना अंदाज में रांची के लोगों को गुदगुदाएंगे। इस कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इन कवियों ने भी अपनी ओर से सहमति दे दी है।

Kavi Sammelan In Jharkhand

कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया ने बताया कि इस हास्य कवि सम्मेलन में लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। इसमें 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए मैदान में एलईडी की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही आयोजन स्थल पर फूड काउंटर, चाय और पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 12 विशेष सहयोगी सदस्यों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

Kavi Sammelan News

कवि सम्मेलन आयोजन समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने अशोक नारसरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का संचालन समिति के सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने किया, जबकि पवन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समिति की अगली बैठक 15 मार्च को रखी गई है।

उन्होंने बताया कि हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सुरेश चंद्र अग्रवाल को कार्यक्रम का संयोजक मनोनीत किया गया है। साथ ही मनोज चौधरी, संजय सर्राफ, मनीष लोधा, सौरभ बजाज, विकास अग्रवाल, सनी टिंबडेवाल, अंकित बजाज, अमित चौधरी, रौनक झुनझुनवाला और निर्भय शंकर हरित को सहयोगी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।

Preparation For Kavi Sammelan

संजय सर्राफ ने बताया कि Kavi Sammelan को सफल बनाने के लिए बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। इस क्रम में अनिल कुमार अग्रवाल को मंच व्यवस्था विभाग, किशोर मंत्री एवं कमल कुमार जैन को स्वागत समिति और संजय सर्राफ को प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

साथ ही मनीष लोधा और अमित चौधरी को कार्यालय विभाग, सुरेश चंद्र अग्रवाल को मंच संचालन विभाग, ललित कुमार पोद्दार को धन व्यवस्था विभाग तथा पवन शर्मा को प्रशासनिक कार्य विभाग का दायित्व दिया गया।

इस बैठक में ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, मनोज चौधरी, संजय सर्राफ, कौशल राजगढ़िया, राजेश भरतिया, निर्भय शंकर हरित, अमित चौधरी, विकास अग्रवाल, सौरभ बजाज, रौनक झुनझुनवाला, मनीष लोधा, सनी टिंबडेवाल, अमित बजाज सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजद ने Jharkhand Election में महागठबंधन की जीत को बताया प्रचंड, जनता का जताया आभार झारखंड Youth Congress ने महागठबंधन सरकार की वापसी पर बांटी मिठाइयां गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न