Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन
0 1 min 7 mths

Pratapgarh News : जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Act) लागू करने के लिए आंदोलन तेज कर दिया है। इसी क्रम में जेसीआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग दोहराई।

बता दें कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक 29 धौरहरा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा अरुण वर्मा के क्षेत्र में सोशल मीडिया वॉलंटियर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इसी दौरान जेसीआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

Journalist Protection Act In India

जेसीआई के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को बताया कि समाज और शासन के बीच पत्रकार एक मजबूत कड़ी की भूमिका निभाता है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से ही स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित होता है। परंतु भ्रष्ट लोग सच्चाई उजागर करने पर पत्रकारों को ही निशाना बनाते हैं।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल पत्रकारों ने कहा कि उनके ऊपर झूठे मुकदमे लिखवा दिए जाते हैं। मुकदमा दर्ज होते ही समाज में पत्रकार का सम्मान खत्म हो जाता है। इसलिए किसी भी पत्रकार के विरुद्ध कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज करने से पहले संबंधित प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाना आवश्यक है। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज करने या न करने का निर्णय होना चाहिए।

Journalist Protection Act Implementation

प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याएं रखने के साथ ही महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की तरह उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून के लाभ में मान्यता प्राप्त पत्रकारों और श्रमजीवी पत्रकारों के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना और मंडल संयोजक राघवेंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन सौंपने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार राठौर, दिनेश सिंह सोमवंशी, शिवेंद्र सिंह सोमवंशी, सुनीत राठौर, राम जी, बासिद अली सहित कई अन्य पत्रकार शामिल थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय