अखिल भारत हिंदू महासभा के झारखंड प्रदेश युवा संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
Ranchi News : तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन और फिर ए राजा सहित कई नेताओं द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कई स्थानों पर ऐसे नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा के झारखंड प्रदेश युवा संगठन ने ऐसी बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी है।
राज्यपाल से निवेदन किया गया है कि ऐसे बेतुके बयान देने वाले राजनेताओं को अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने के लिए मजबूर करने हेतु उचित कदम उठाए जाएं।
इस संबंध में संगठन के झारखंड प्रदेश युवा अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि झारखंड के राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करके उचित कदम उठाने की मांग भी की गई है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से निवेदन किया गया है कि ऐसे बेतुके बयान देने वाले राजनेताओं को अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने के लिए मजबूर करने हेतु उचित कदम उठाए जाएं।
Ranchi News in Hindi
संगठन की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
Ranchi News : जयंत झा ने बताया कि कुछ नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए सनातन धर्म को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इस संबंध में संगठन के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें ऐसे नेताओं के खिलाफ आंदोलन को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श भी किया गया।
उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन और ए राजा जैसे नेता खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए सनातन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी में लगे हैं। यह पूरे भारत के साथ ही दुनिया भर के सनातनी धर्मावलंबियों के लिए बहुत अशोभनीय बयान है। ऐसे नेता केवल देश का सांप्रदायिक सौहार्द्र खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
Ranchi News
बयान वापस न लेने पर होगा आंदोलन
Ranchi News : जयंत झा ने उम्मीद जताई कि सनातन धर्म के विरुद्ध अशोभनीय बयान देने वाले नेता जल्द ही अपने बयान वापस लेकर माफी मांग लेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ये नेता सनातन धर्म के विरुद्ध अपना बयान वापस नहीं लेते हैं, तो संगठन को उनके खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
बैठक में ये लोग थे मौजूद
इस बैठक में अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष जयन्त झा के अतिरिक्त झारखंड प्रभारी अनूप कुमार गुप्ता, संगठन सचिव सुनील कुमार जैन, रमेश भारती, धीरेंद्र कुमार शर्मा, अशोक पांडेय, पवन सोनी सहित सनातन धर्म से जुड़े कई अन्य प्रमुख नागरिक शामिल थे।
Panchayat Sachivalaya Swayamsevak Sangh : मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर नंग-धड़ंग प्रदर्शन की तैयारी
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।