NEET Paper Leak मामले पर राजद ने मोर्चा खोल प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
0 1 min 5 mths

Ranchi News : राष्ट्रीय जनता दल ने NEET Paper Leak मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। साथ ही झारखंड प्रदेश राजद महिला प्रकोष्ठ ने शनिवार (22 जून, 2024) को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन करने का फैसला भी किया है।

बता दें कि इन दिनों पूरे देश में नीट पेपर लीक मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। देश भर के छात्र, युवा और सामाजिक संगठन जन आंदोलन करते हुए सड़क पर हैं। विभिन्न राजनीतिक दल इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हैं। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं।

NEET Paper Leak Scam

झारखंड राजद के महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि नीट पेपर लीक जैसे गंभीर विषय को लेकर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान छात्रों के आंदोलन का पुरजोर समर्थन जारी रखने का फैसला हुआ। उन्होंने कहा कि राजद भी इस मुद्दे पर जोरदार आंदोलन को तैयार है।

उन्होंने बताया कि देश के 25 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे तक जन आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में राजद महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले शनिवार की शाम अल्बर्ट एक्का चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया जाएगा।

NEET Paper Leak Protest News

कैलाश यादव ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में और मोदी सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक मामला सबसे बड़ा घोटाला साबित हुआ है। इसलिए राजद 25 लाख छात्रों के भविष्य के लिए छात्रों एवं सामाजिक संगठनों के जन आंदोलन का पूरा समर्थन करता है।

उन्होंने कहा कि एक ओर पूरे देश में जन आंदोलन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विषय पर चुप्पी साधे बैठे हैं। उनकी चुप्पी बहुत बड़े रहस्य की ओर संकेत दे रही है। यह इस पूरे मामले में एनटीए की सांठ-गांठ और केंद्र सरकार की संलिप्तता की ओर इशारा कर रहा है।

NEET Paper Leak Protest In Jharkhand

बैठक के दौरान राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि मोदी सरकार वर्षों से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक होने की घटना सरकार की विफलता है। इसलिए सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए अल्बर्ट एक्का चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा।

इस बैठक में कैलाश यादव और रानी कुमारी के अतिरिक्त श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर गोप, प्रदेश सचिव राम कुमार यादव, शब्बर फातमी, सुरेश राय, विवेक रजक, शालिग्राम पांडेय, महादेव ठाकुर, बैजनाथ प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय