बारिश के कारण Delhi Airport पर हुआ बड़ा हादसा, गिरी टर्मिनल-1 की छत!
0 1 min 5 mths

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में राहत की बारिश दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर आफत बनकर आई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। बारिश के कारण एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई, जिससे वहां मौजूद कई कारें दब गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है।

इस हादसे में छह लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू मामले पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं। सरकार की तरफ से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

Delhi Airport Roof Collapsed

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए। मलबा कई कारों और टैक्सियों के ऊपर गिरा। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे डीएफएस को घटना के बारे में कॉल मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट पर भेजा गया। छह घायलों में से एक को कार से बचाया गया। उसके ऊपर लोहे की बीम गिरी थी। यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो। अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गया है।

Delhi Airport Terminal-1 Roof Collapsed

इस हादसे से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से छत का एक हिस्सा गाड़ियों पर गिर गया और गाड़ियां बुरी तरह से दब गईं। हालांकि छह घायलों को बचाया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि वे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं। हादसे पर सबसे पहले रिस्पांस करने वाली टीम घटनास्थल पर काम कर रही है। साथ ही एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Delhi Airport Roof Collapse Update

ताजा मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है। रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है और चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।

सरकार की तरफ से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। साथ ही सरकार ने घायलों को तीन लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वह 2009 में बना था।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!