Blood Donation Camp में मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने किया जागरूक
0 1 min 5 mths

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने रक्तदान पखवाड़ा के अन्तर्गत रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर एच स्क्वायर बिल्डिंग सर्कुलर रोड में आयोजित किया गया।

यह शिविर एच स्क्वायर के ओनर के सहयोग एवं सदर अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किया गया। इसके लिए शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने सौरभ टेकरीवाल एवं संजीव बजाज का आभार प्रकट किया। साथ ही उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया।

Blood Donation Camp In Ranchi

रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल ने सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी को जीवन देने के लिए एवं स्वयं को तरोताजा तथा स्वास्थ रखने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सचिव शुभा अग्रवाल ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही रक्त देने वालों को जूस भी दिया गया।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 22 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। समर्पण शाखा की यह कोशिश रहेगी कि वह आने वाले समय में अधिक से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन करे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, रक्तदान प्रभारी रोज़ी खंडेलवाल, दीपिका मोतिका, कोमल पोद्दार, स्मिता अग्रवाल, पायल जैन, कविता जालान का सहयोग रहा।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'Palamu Balika Grih में बच्चियों के रक्षक ही बन गए भक्षक, प्रशासन की बड़ी विफलता!' Lions Club ने उपायुक्त से की सरवाइकल कैंसर पर जागरूकता के लिए बात! झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी से मिला Journalist Council का प्रतिनिधिमंडल झारखंड में जगाई Child Marriage के विरुद्ध अलख, लोगों ने निकाला पैदल मार्च! भगवान Birsa Munda के वंशज मंगल मुंडा का निधन, हार गए जिंदगी की जंग! शपथ ग्रहण के बाद Jharkhand RJD ने किया दावा - राजदमय हो गया था माहौल Horrifying News : प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को केवल इस बात के लिए दी ऐसी खौफनाक सजा