Microsoft Windows Outage के कारण पूरी दुनिया हुई ठप, मचा हड़कंप!
0 1 min 4 mths

Delhi News : शुक्रवार को अचानक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ में आई तकनीकी गड़बड़ी (Microsoft Windows Outage) के कारण दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। भारत और अमेरिका सहित दुनिया भर के कई देशों में विमान सेवाएं ठप हो गई हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कतों की वजह से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। भारत में दिल्ली, मुंबई ओर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स तय समय से देरी से चल रही हैं। भारत सरकार ने इन तकनीकी दिक्कतों के बाद माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है। कई देशों की सरकारों ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

Microsoft Windows Outage Worldwide

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में बैंकिंस सर्विस लेकर फ्लाइट सर्विस तक प्रभावित हुई हैं। दुनियाभर में विंडोज़ यूजर्स के डिवाइसों में ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही है, जिस पर एरर लिखा हुआ है

विंडोज़ में आई गड़बड़ी की वजह से सुपरमार्केट्स, बैंकिंग ऑपरेशन, स्टॉक मार्केट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमेरिका में तीन एयरलाइन कंपनियों ने अपने सभी विमानों को जमीन पर उतार लिया है। भारत में भी एयरलाइंस सर्विस बाधित हुई है।

Microsoft Windows Outage In India

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण केवल एयरलाइंस और बैंकिंग सर्विस पर ही इसका असर नहीं हुआ है, बल्कि कई बड़े मीडिया संस्थानों में भी काम ठप हो गया है। अमेरिका के कई राज्यों में आपातकालीन सर्विस 911 बाधित हुई है।

ब्रिटेन में स्काई न्यूज को ऑफ एयर करना पड़ा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने विंडोज़ क्रैश होने की तस्वीरों को शेयर किया है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ में आई गड़बड़ी का सबसे अधिक असर विमान सेवाओं पर देखने को मिल रहा है।

Microsoft Windows Outage Affects Airlines

भारत में हवाई सफर की सर्विस देने वाली तीन एयरलाइंस कंपनियों के सर्वर को बड़ी टेक्निकल गड़बड़ी का सामना करना पड़ा है। इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट एयरलाइंस को दुनिया के कई एयरपोर्ट्स पर वेब चेक-इन में दिक्कतों से जूझना पड़ा है। इस वजह से मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली सहित देश के कई एयरपोर्ट्स पर उसके यात्रियों को परेशानी हो रही है। अकासा एयर ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट्स पर मैनुअली चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा दे रहे हैं।

दरअसल, चेक-इन करने के लिए इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, उसमें दिक्कत आई है। इन तीन एयरलाइंस का चेक-इन सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से देशभर में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। ये तीनों एयरलाइंस GoNow चेक-इन सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें सुबह 10:45 बजे से पूरी दुनिया में तकनीकी दिक्कत की शुरुआत हुई है। एयरलाइंस इस मुद्दे को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही हैं।

Microsoft Windows Outage News

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी सिस्टम में आई गड़बड़ी का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि एयरपोर्ट के टी3 पर कोई बड़ा असर नहीं है, लेकिन टी2 पर हल्का असर दिखा है। इसी बीच अकासा एयर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसकी ऑनलाइन सर्विस प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से यात्रियों को टिकट बुकिंग, चेक-इन समेत बुकिंग सर्विस में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अकासा एयर ने ट्वीट किया है कि हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर समस्या आने की वजह से बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग मैनेजमेंट सर्विस सहित हमारी कुछ ऑनलाइन सर्विस अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। वर्तमान में हम एयरपोर्ट्स पर मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रोसेस का पालन कर रहे हैं। इसलिए तत्काल यात्रा करने वाले यात्रियों से गुजारिश की जाती है कि वे हमार काउंटरों पर चेक-इन करने के लिए एयरपोर्ट्स पर जल्दी पहुंचे।

Microsoft Windows Outage On Airports

इधर स्पाइसजेट ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तकनीकी गड़बड़ियों की बात स्वीकारी है। एयरलाइंस ने कहा कि वर्तमान में हम अपने सर्विस प्रोवाइडर के साथ तकनीकी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसकी वजह से बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग मैनेजमेंट प्रभावित हुआ है।

फिलहाल हमने सभी एयरपोर्ट्स पर मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रोसेस को शुरू कर दिया है। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन कर सकते हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है। हमारी टीम इस समस्या को सुलझाने के लिए काम कर रही है।

Microsoft Windows Outage In Australia

ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल हैं, जहां माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ में आई गड़बड़ी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में हुई गड़बड़ी के कारण ABC News 24 चैनल न्यूज पैकेज नहीं चला पा रहा है। इस संकट का असर वुलवर्थ सुपरमार्केट पर भी देखने को मिला है, जहां चेकआउट सिस्टम क्रैश हो गया है। कई ग्राहकों ने शिकायत की है कि उनका कार्ड काम नहीं कर रहा है।

इतना ही नहीं, पुलिस सिस्टम ने भी काम करना बंद कर दिया है। मेलबर्न एयरपोर्ट पर भी माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर दिख रहा है, जहां कई एयरलाइंस कंपनियों के चेक-इन प्रोसेस पर असर हुआ है। वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि रुकावट की वजह से सिडनी एयरपोर्ट पर सभी विमानों को आने-जाने से रोका जा रहा है।

Microsoft Windows Outage Affects Britain

यूरोप में रायनएयर ने कहा है कि नेटवर्क में आई गड़बड़ी की वजह से उसकी फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। यात्रियों से कहा गया है कि उड़ान भरने से पहले वे रायनएयर ऐप पर अपनी फ्लाइट चेक करें। ब्रिटेन में रेल व्यवस्था भी चौपट हो गई है।

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के चलते रेल कंपनियों ने यात्रियों को बताया है कि ट्रेनों को चलाने में दिक्कत हो रही है। स्काई न्यूज चैनल को आउटेज की वजह से बंद करना पड़ा है। लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर भी काम रुक गया है।

Microsoft Windows Outage In US

अमेरिका में यूनाइटेड, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा है कि अभी जो विमान उड़ान भर रहे हैं और हवा में हैं, वो अपनी यात्रा पूरी करेंगे। लेकिन अभी के लिए सभी उड़ानों पर रोक लगाई जाती है। इजरायल में सेंट्रल बैंक का काम भी प्रभावित हुआ है। इसी तरह से हांगकांग एयरपोर्ट पर भी आउटेज का असर देखने को मिला है। वहां मैनुअल चेक-इन हो रहा है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बर्लिन एयरपोर्ट के ऑपरेटर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यात्रियों को बताया कि बर्लिन एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण चेक-इन में देरी हो रही है। इसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सजेगा Prakash Parva का शुकराना दीवान! Constitution Day के महत्व को लेकर संजय सर्राफ ने दिया जनता को बड़ा संदेश Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय