स्टॉल लगाने वाली महिलाओं को किया प्रोत्साहित, बढ़ रही है सहयोग की भावना
Ranchi News : अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति शाखा के तत्वाधान में 25वें तीन दिवसीय सावन महोत्सव (Sawan Mahotsav) मेले का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन भवन में हुआ। सावन मेले का उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर की धर्मपत्नी प्रवीणा परब, विशिष्ट अतिथि आर्मी दंत चिकित्सक प्रियंका राठौर एवं आर्मी स्कूल की प्रिंसिपल मंजू ढाका ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर की। उर्मिला पाड़िया ने गणेश वंदना की।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि सावन मेले में आए सभी आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत अग्रवाल सभा के वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मंत्री मनोज कुमार चौधरी, अग्रवाल महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, सावन मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने पुष्प गुच्छ, पौधे, स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर किया।
Sawan Mahotsav Mela In Ranchi
घर से काम करने वाली महिलाओं को प्लेटफॉर्म देना है उद्देश्य
मेले का उद्घाटन करते हुए नीरा बथवाल ने कहा कि वर्ष 1998 में सावन महोत्सव की शुरुआत की गई थी। इस वर्ष समिति सावन महोत्सव का रजत जयंती वर्ष मना रही है। मेले का मुख्य उद्देश्य घर से काम करने वाली उद्यमी महिलाओं को एक प्लेटफॉर्म देना है, जहां से वह अपनी पहचान बना सकें। इसके माध्यम से उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे एक-दूसरे से सीखने एवं सहयोग की भावना से आत्मनिर्भर बन रही हैं।
विशिष्ट अतिथि मंजू ढाका ने अपनी प्रेरक बातों से स्टॉल लगाने वाली सभी महिलाओं को बहुत प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि प्रियंका राठौर ने कहा कि औरतों के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर (Financial Independant) होना बहुत जरूरी है। उन्होंने स्टॉल लगाने वाली सभी बहनों को शुभकामनाएं दीं।
Sawan Mahotsav Organised
यह मेला अद्वितीय महिलाओं की अद्वितीय शक्ति का प्रतीक
मुख्य अतिथि प्रवीणा परब ने कहा कि यह मेला अद्वितीय महिलाओं की अद्वितीय शक्ति का प्रतीक है। महिलाओं ने अपनी सृजनता और मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। महिलाएं किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं। महिलाओं को उच्च स्तर पर ले जाना चाहिए और उनको शिक्षा के स्तर पर आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी फौज की सभी बहनों को भी आत्मनिर्भर बनाने की शुरुआत की है।
अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल एवं मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने कहा कि सावन मेले में 100 से भी अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में दूसरे दिन महिलाओं द्वारा सावन सिंघारा का भव्य आयोजन किया गया है। मेले के समापन में समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा। आज सावन मेले में सैकड़ों महिलाओं ने खूब खरीदारी की एवं लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
Sawan Mahotsav By Agrawal Sabha
मेले के दौरान उपस्थित रहे ये लोग
अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया, ओमप्रकाश प्रणव, विश्वनाथ जाजोदिया, राजेंद्र केडिया, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, मनोज चौधरी, अशोक नारसरिया, चंडी प्रसाद डालमिया, सुनील पोद्दार, पवन पोद्दार, नरेश बंका, विजय खोवाल, सुरेश चौधरी, संजय सर्राफ एवं अग्रवाल महिला समिति की रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अंशु नेवटिया, अलका सरावगी, बीना बूबना, मंजू केडिया, मधु सर्राफ, सरिता अग्रवाल, रीना सुरेखा, प्रीती पोद्दार, मंजू गाड़ोदिया, बीना मोदी, सीमा पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, छाया अग्रवाल, प्रीती बंका, उर्मिला पड़िया, लक्ष्मी पाटोदिया, सीमा टांटिया, सुनैना लोयलका, प्रीती फोगला, शशि डागा, सुषमा पोद्दार, बबीता नारसरिया, अलका अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, स्वर्णालता जैन, करुणा अग्रवाल, मीरा टिंबरेवाल, प्रीति केडिया, जया बिजावत, सुधा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।