Rural Congress के शिविर में कल्याणकारी योजनाओं के लिए उमड़े लोग!
0 1 min 4 mths

Ranchi News : रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी (Rural Congress) के बैनर तले राहे प्रखंड में आयोजित जन सहायता शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर हजारों लोगों ने अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन जमा किया। अधिकांश लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन जमा किया।

बता दें कि रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो के निर्देश पर शुक्रवार को राहे प्रखंड परिसर में एक दिवसीय जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में प्रखंड के सभी नौ पंचायतों से जरूरतमंद लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किए। अधिकांश लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया।

Rural Congress News Ranchi

डॉ. राकेश किरण महतो ने जन सहायता शिविर के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के उपरांत पुनः हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है। पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार द्वारा जनहित में सभी वर्गों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं।

उन्होंने कहा कि योजनाएं लागू होने के बावजूद रांची जिला कांग्रेस कमिटी ऐसा महसूस करती है कि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का अपेक्षित प्रचार-प्रसार नहीं हो पाने के कारण जनता को इनका पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। गठबंधन सरकार का प्रमुख सहयोगी दल होने के कारण ये हमारी जिम्मेदारी है कि हमारी पार्टी जनता और सरकार बीच सेतु का काम करे।

Rural Congress Activities

डॉ. राकेश किरण महतो ने बताया कि इस सहायता शिविर में लोगों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 3672 आवेदन पत्र प्राप्त जमा किए। इनमें भूमि संबंधी, राशन कार्ड, आय, जाति, आवासीय, विकलांगता प्रमाण-पत्र, पेंशन, कृषि ऋण, छात्रवृत्ति, बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी आवेदन जमा किए गए।

उन्होंने बताया कि लोगों ने पेयजल, चिकित्सा, श्रम, अबुवा आवास योजना, मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वालंबन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना, सावित्री बाई किशोरी समृद्धि योजना, तालाब निर्माण, मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना, आपदा राहत, सरना/मसना स्थल घेराबंदी आदि से संबंधित आवेदन भी जमा किए हैं।

Rural Congress Public Help Camp

रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो ने बताया कि शिविर में कानूनी सलाह देने के लिए विशेषज्ञ अधिवक्ता विनोद सिंह, सोनी नायक, दिनेश वर्मा एवं दिगपाल कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

जिला अध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में रांची जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता जगदीश चंद्र महतो, जिला सचिव नागेश्वर महतो, राहे प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर मुंडा, उपाध्यक्ष त्रिलोचन महतो, सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक चन्द्र महतो, ज्ञान अहीर, अल्पसंख्यक जिला सचिव मंजूर मोमिन, सिल्ली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास रजक, युवा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा अहीर, राजेश्वर सिंह, शंकर स्वांसी ,रमजान अंसारी, चंदना रॉय, मनोरंजन महतो सहित राहे प्रखंड के कांग्रेस नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!