वंचितों के लिए कौशल विकास अभियान पर SBI Life की बड़ी पहल
0 1 min 2 mths

Hazaribagh News : भारत की सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक एसबीआई लाइफ (SBI Life) इंश्योरेंस ने भारत के वंचित समुदायों को सशक्त बनाने के लिए नव भारत जागृति केंद्र (एनबीजेके) के साथ हाथ मिलाया है। इस गठजोड़ का उद्देश्य इस एनजीओ की व्यावसायिक प्रशिक्षण परियोजना ‘मिशन रोज़गार’ का समर्थन और बढ़ावा देना है।

इस पहल का उद्देश्य झारखंड के हजारीबाग में ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के वंचित युवाओं और महिलाओं के बीच कौशल का विस्तार करना है। इसे एसबीआई लाइफ की सीएसआर (Corporate Social Responsibility) प्रतिबद्धता के अंग के रूप में शुरू किया गया है।

SBI Life Insurance New Initiative

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एनबीजेके के इस गठजोड़ को युवाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है। इस गठजोड़ का उद्देश्य युवाओं को प्रासंगिक कौशल प्रदान कर उन्हें स्थायी रोजगार हासिल करने और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करना है।

एसबीआई लाइफ ने इस पहल में मदद करने के लिए औपचारिक चेक हैंडओवर समारोह के साथ एनबीजेके के ‘मिशन रोजगार’ कार्यक्रम को वित्तीय सहायता प्रदान की। इस चेक को एसबीआई लाइफ के पटना क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक अमित कुमार साहा ने एनबीजेके के सचिव और मुख्य पदाधिकारी सतीश कुमार को सौंपा।

SBI Life And NBJK

इस कार्यक्रम के तहत कौशल विकास और रोजगार के अवसरों पर केंद्रित होकर हजारीबाग में स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने के लिए एक सहयोगी मिशन की शुरुआत की गई। इस एनजीओ की ‘मिशन रोजगार’ पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के 400 से अधिक युवाओं और महिलाओं को रोजगार के माध्यम से आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना है।

इस क्रम में उन्हें बेसिक कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), जनरल ड्यूटी अटेंडेंट (जीडीए), ब्यूटीशियन एवं ब्राइडल मेकअप और सिलाई-कढ़ाई जैसे कामों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। ये खंड स्थानीय नौकरी की मांग पूरी करते हैं और लाभार्थियों को व्यावहारिक कौशल प्रदान करते हैं, जो स्वरोजगार और नौकरी दोनों के लिए रास्ते खोल सकते हैं।

SBI Life And NBJK Self Employment

नव भारत जागृति केंद्र की ‘मिशन रोज़गार’ पहल में तीन महीने का व्यावहारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण शामिल है। इसे लाभार्थियों को न केवल तकनीकी कौशल, बल्कि वित्तीय साक्षरता, संचार और काम से जुड़ी नैतिकता जैसी आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स से भी लैस करने के लिए तैयार किया गया है।

बता दें कि ये योग्यताएं स्थायी रोजगार हासिल करने के लिए जरूरी हैं। कार्यक्रम पूरा होने पर, लाभार्थियों को एनबीजेके से एक पूर्णता प्रमाणपत्र और नौकरी के लिए समर्पित सहायता मिलेगी। यह व्यवस्थित दृष्टिकोण बेरोजगारी को दूर करने और जमीनी स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए संगठन की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PayTM Anuwaadak Khabar

Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद दिल्ली में रुद्र-काली एवं Khatu Shyam Rath कराएगा भक्तों को माता और बाबा के दर्शन