Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा!
0 1 min 12 mths

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु (Suspicious Object) की सूचना पर पुलिस ने जब जांच की, तो सभी के होश उड़ गए। दरअसल वह संदिग्ध वस्तु कुछ और नहीं, बल्कि प्लास्टिक में लिपटा एक जिंदा बम था। बम मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने भागलपुर में सड़क किनारे प्लास्टिक में लिपटा बम बरामद किया है। अब पुलिस CCTV से सुराग तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इलाके में रविवार की रात बम मिला है।

Suspicious Object Found In Bhagalpur

पुलिस ने बताया कि रात लगभग साढ़े नौ बजे सड़क के किनारे संदिग्ध वस्तु के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद बबरगंज के थानेदार रविशंकर अन्य पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि प्लास्टिक में लिपटी हुई कोई वस्तु सड़क के किनारे पड़ी थी।

छानबीन में पता चला कि प्लास्टिक में जिंदा बम लिपटा पड़ा है। बम मिलने की सूचना पर इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोगों से शांत रहने और भयभीत न होने की अपील की। साथ ही बम मिलने की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गई।

Suspicious Object In Bihar

बम मिलने के बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और बम को निष्क्रिय किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की। पूछताछ के दौरान लोगों ने आशंका जताई कि असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के इरादे से बम रखा है।

पूछताछ के दौरान वहां पर बम रखने वालों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। चुनाव का समय निकट होने के कारण पुलिस बहुत ही बारीकी से मामले की जांच में जुट गई है।

Suspicious Object Found

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे CCTV के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। चुनाव का समय निकट होने के कारण पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग लगी है कि बम रखने वाले आरोपी कौन हैं।

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बम कहां से लाया गया है। इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई है।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद