शोक की लहर : क्या 'Crime Patrol' के अभिनेता नितिन चौहान ने की आत्महत्या?
0 1 min 2 weeks

Mumbai News : मशहूर टीवी शो ‘क्राइम पैट्रोल’ (Crime Patrol) से लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ने वाले अभिनेता नितिन चौहान का अचानक निधन हो गया है। उनके निधन की खबरें मिलते ही उनके चाहने वालों में मायूसी छा गई है। उनके निधन की खबर मिलने के बाद उनके पिता मुंबई पहुंच गए हैं और वे उनका पार्थिव शरीर अलीगढ़ ले जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार महशूर टीवी अभिनेता नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। दिवंगत अभिनेता नितिन केवल 35 साल के थे। नितिन ने कई टीवी शो में शानदार अभिनय किया था। नितिन के अचानक निधन की खबर मिलने से उनके सभी चाहने वाले दुखी हैं। नितिन के पूर्व सह-कलाकार ने कथित तौर पर उनकी आत्महत्या की जानकारी दी है।

Crime Patrol Actor Nitin Chauhan

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अभिनेता नितिन चौहान ने आत्महत्या की है या उनके निधन के पीछे कोई और कारण है। लेकिन उनके एक पूर्व सह-कलाकार की पोस्ट के अनुसार उन्होंने आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ के विजेता और मशहूर हुए टीवी एक्टर नितिन चौहान सिर्फ 35 साल के थे। वे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे। नितिन ने ‘दादागिरी 2’ शो के अलावा ‘स्पिलट्सविला’ का सीजन 5 भी जीता था।

Crime Patrol Serial Actor

अभिनेता नितिन चौहान ने ‘दादगिरी 2’ रियलिटी शो जीतकर काफी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, उन्होंने दर्शकों के बीच में अपने अभिनय के द्वारा अपनी खास जगह बनाई थी। नितिन ने ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे टीवी शो में भी काम किया था। ‘क्राइम पेट्रोल’ से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी।

नितिन ने आखिरी बार 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ शो में दिखे थे। इस टीवी सीरियल के उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास और कोई जानकारी नहीं है। वहीं उनकी एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर की पोस्ट के मुताबिक नितिन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।

इस बीच उनके पिता उनकी मौत की खबर मिलने के बाद मुंबई पहुंच गए हैं और उनका पार्थिव शरीर को अलीगढ़ वापस ले जाएंगे। फिलहाल, इस पर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PayTM Anuwaadak Khabar

Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!