Dates For ABVP National Conference Changed
0 1 min 1 yr

पहले दिल्ली में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक होना था आयोजन, चुनावों के कारण बदली गई तिथियां

Delhi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन देश के पांच राज्यों में आयोजित होने वाले चुनावों को देखते हुए किया गया है। अभाविप का यह अधिवेशन अब 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन के लिए पहले 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक की तिथियां प्रस्तावित की गई थीं।

अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए मताधिकार प्रयोग सुनिश्चित करने आदि विषयों पर विचार करते हुए अभाविप नेतृत्व ने राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया है।

इस संबंध में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि विगत 9 अक्टूबर को भारतीय निर्वाचन आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आयोजित करवाने की घोषणा की है। इसलिए अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए मताधिकार प्रयोग सुनिश्चित करने आदि विषयों पर विचार करते हुए अभाविप नेतृत्व ने राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया है।

Delhi News in Hindi

जानिए कौन-से लोग शामिल होंगे इस अधिवेशन में

याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि ABVP National Conference में देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के साथ ही प्राध्यापक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् भी सहभागिता करेंगे। अभाविप का यह ‘अमृत महोत्सवी’ अधिवेशन शिक्षा के साथ ही कई अन्य पहलुओं के लिए खास योगदान देगा।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75वें वर्ष का यह ‘अमृत महोत्सवी राष्ट्रीय अधिवेशन’ देशभर के युवाओं की उपस्थिति, संवाद के विषयों की विविधता सहित विभिन्न पक्षों में विशिष्ट है।

ABVP News in Hindi

अधिवेशन में किन विषयों पर होगी चर्चा?

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि आगामी 7 से 10 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाले ABVP National Conference के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की जाएगी। यह अधिवेशन देश को एक नई दिशा देने का प्रयास करेगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, पर्यावरण, खेल, कला, समसामयिक विषयों पर अधिवेशन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों द्वारा व्यापक चर्चा के उपरांत व्यावहारिक धरातल पर परिवर्तन लाने के संबंध में कार्ययोजना तय होगी। साथ ही अभाविप की संगठनात्मक यात्रा के विविध पक्षों पर प्रमुखता से विचार होगा।

Delhi News

देशभर के विद्यार्थियों के लिए महाकुंभ होगा अधिवेशन

याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले ABVP National Conference में जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है, उसके लिए देशभर के विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन का यह आयोजन दिल्ली में देशभर से आए विद्यार्थियों के लिए एक महाकुंभ की तरह होगा।

उन्होंने बताया कि देश की विविधता का सुंदर दर्शन इस आयोजन का विशिष्ट पक्ष है। दिल्ली में अधिवेशन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभाविप इस अधिवेशन द्वारा युवाओं के विषयों पर विचार-विमर्श से वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप नए दिशा सूत्रों से परिवर्तन हेतु आशान्वित है।

आवारा कुत्तों ने Wagh Bakri Tea Group के कार्यकारी निदेशक को मार डाला, 15 अक्टूबर को किया था हमला

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद