दुष्कर्म के दोषियों और पीड़िता की निजता का हनन एवं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई : अभाविप
Delhi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP Delhi) ने सोमवार को तमिलनाडु के अन्ना विश्वविद्यालय में 19 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभाविप कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए अभाविप कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग भी की।
अभाविप ने दुष्कर्म की निष्पक्ष जांच करते हुए स्टालिन सरकार द्वारा पोषित दोषियों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करने एवं इस मामले में पीड़िता की निजता का हनन तथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई करने की मांग भी रखी।
ABVP Delhi Protest
सत्तारूढ़ स्टालिन सरकार के नेताओं से है आरोपी का संबंध
बता दें कि 23 दिसंबर की रात को तमिलनाडु के अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। अभाविप ने आरोप लगाया कि इस मामले में मुख्य आरोपी का संबंध तमिलनाडु की सत्तारूढ़ स्टालिन सरकार के बड़े-बड़े नेताओं से है। इस कारण राज्य सरकार इस मामले को दबाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
अभाविप ने इस मामले को लेकर दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन के सामने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग उठाई। अभाविप पीड़िता की निजता का उल्लंघन एवं हनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई एवं तमिलनाडु में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए अभाविप के कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने की मांग भी की।
ABVP Delhi Demands
छात्राओं को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं स्टालिन सरकार
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पूरे तरीके से निकम्मी हो चुकी है एवं छात्राओं को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के अन्ना विश्वविद्यालय में डीएमके के गुंडों के द्वारा दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया।
अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि तमिलनाडु के अन्ना विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला अत्यंत दुखद है। इस मामले को लेकर हमने तमिलनाडु भवन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं इस मामले की त्वरित जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की। अभाविप पीड़िता को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेगा।
इस प्रदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं सचिव मित्रविंदा कर्णवाल सहित सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।