ABVP JNU ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए पूरी की तैयारी, प्रत्याशी घोषित!
0 1 min 8 mths

Delhi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP JNU) ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जेएनयूएसयू 2024 चुनाव के लिए अभाविप ने क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्याय, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।

अभाविप की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उमेश चंद्र अजमीरा को अध्यक्ष, दीपिका शर्मा को उपाध्यक्ष, अर्जुन आनंद को सचिव तथा गोविन्द डांगी को संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी नामित किया गया है।

ABVP JNU Students Union

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के अलावा 42 काउंसलर के पद हेतु भी अभाविप ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इन 42 काउंसलरों का चुनाव 16 स्कूल्स और कई स्पेशल कंबाइंड सेंटर्स में संपन्न होंगे।

बता दें कि आज (शनिवार को) चुनाव नामांकन से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। साथ ही 20 मार्च को प्रेसीडेंशियल डिबेट व 22 मार्च को चुनाव संपन्न होने हैं।

ABVP JNU Elections

अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाए गए उमेश चंद्र अजमीरा मूलतः वारंगल, तेलंगाना के निवासी हैं। इन्होंने निजाम कॉलेज हैदराबाद से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया है। जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से स्नातकोत्तर व एमफिल की उपाधि प्राप्त की है। वर्तमान में उमेश स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के शोध छात्र हैं।

इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनीं दीपिका शर्मा मूलतः भिवानी, हरियाणा की निवासी हैं। इन्होंने दौलत राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से लाइफ साइंसेंस में स्नातक किया है। जेएनयू से इन्होंने स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज में स्नातकोत्तर किया है। वर्तमान में दीपिका स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज में ही पीएचडी की छात्रा हैं।

ABVP JNU News

अभाविप ने सचिव पर के लिए अर्जुन आनंद को प्रत्याशी बनाया है। अर्जुन मूलतः हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। इन्होंने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मशाला से भूगोल विषय में स्नातक, पंजाब यूनिवर्सिटी से राजनीतिक विज्ञान एवं हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर किया है। वर्तमान में अर्जुन स्पेशल सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट स्टडीज के शोध छात्र हैं।

अभाविप की ओर से संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी गोविन्द डांगी मूलतः मध्यप्रदेश के निवासी हैं। उन्होंने इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट से बीएससी एग्रीकल्चर में स्नातक किया है। जेएनयू से इन्होंने इंटरनेशनल स्टडीज एंड एरिया स्टडीज में स्नातकोत्तर व अमेरिकन स्टडीज में एमफिल किया है। वर्तमान में गोविंद स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के शोध छात्र हैं।

ABVP JNU Election Candidates

अभाविप जेएनयू के मंत्री विकास पटेल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जेएनयू के इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक करने, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उचित व मजबूत प्रतिनिधित्व प्रदान करने, सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने आदि विषयों को उठाएगा।

उन्होंने कहा कि हमने साल के 365 दिन जेएनयू के छात्रों के बीच रहकर उनके हक की लड़ाई लड़ी है। हम उन्हीं कार्यों को लेकर इनके बीच जाएंगे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!