साध्वी प्रज्ञा ने किया ट्वीट – ‘मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट के दौरान मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास!’
Delhi Desk : भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) ने अकासा एयर (Akasa Air) के ड्यूटी मैनेजर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि मुंबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान अकासा एयर की फ्लाइट में उनके खिलाफ षड्यंत्र कर उन्हें बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस मामले में उन्होंने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कार्रवाई की मांग भी की है।
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा की सांसद हैं। उन्होंने शुक्रवार अहले सुबह लगभग 3 बजे सोशल मीडिया ऐप एक्स पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए एक ट्वीट किया और अकासा एयर की फ्लाइट में अपने खिलाफ साजिश होने का आरोप लगाया।
Sadhvi Pragya Alleges Akasa Air
ड्यूटी मैनेजर इमरान सहित अन्य पर षड्यंत्र करने का आरोप
सांसद साध्वी प्रज्ञा ने अकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP1120 के ड्यूटी मैनेजर इमरान का नाम लेते हुए अपने खिलाफ साजिश रचे जाने का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस मामले में हस्तक्षेप करके कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – ‘मा. उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी मुंबई से दिल्ली अकासा एयर फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया। अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे। जय श्री राम।’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि फ्लाइट में उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया गया।
Sadhvi Pragya BJP MP
अकासा एयर ने बयान जारी कर दी सफाई
साध्वी प्रज्ञा के आरोपों के बाद अकासा एयर की ओर से भी एक बयान आया है। अकासा एयर की ओर से साध्वी प्रज्ञा के आरोपों पर दुःख जताते हुए क्षमा मांगी गई है। साथ ही कहा गया है कि हम इस घटना की विस्तार से जांच करेंगे और इसे सीखने के एक अनुभव के रूप में देख रहे हैं।
अपने बयान में अकासा एयर ने कहा – ‘हमें माननीय संसद सदस्य प्रज्ञा ठाकुर के 15 फरवरी 2024 को QP1120 फ्लाइट की डी-बोर्डिंग में हुए अनुभव पर खेद है। उन्हें हुई किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। हम घटना की विस्तार से जांच करेंगे और इस घटना से सीखने की कोशिश करेंगे और अपनी सेवाओं में सुधार करेंगे।’
-अनुवादक न्यूज ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – Priyanka Chopra : जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।