वर्तमान में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी की योजना है ही नहीं : दिल्ली सरकार
Delhi News : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) और संजीवनी योजना को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के बीच टकराव पैदा हो गया है। दिल्ली सरकार ने खुद ही अखबारों में विज्ञापन देकर इन योजनाओं को नकारते हुए इनके नाम पर फर्जीवाड़े की आशंका जताई है।
दिल्ली सरकार की ओर से अखबारों में विज्ञापन देकर स्पष्ट किया गया है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कोई योजना है ही नहीं। वर्तमान में ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं है। विज्ञापन के माध्यम से दिल्ली सरकार ने लोगों को सावधान करते हुए इन योजनाओं के नाम पर फर्जीवाड़े की आशंका जताई है।
Mahila Samman Yojana Delhi
किसी को न दें बैंक खाते, वोटर कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज
बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का पासा फेंका था। केजरीवाल ने खुद ही घर-घर जाकर दोनों योजनाओं के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी की थी।
अब दिल्ली सरकार ने अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को संभावित फर्जीवाड़े से सावधान करते हुए कहा है कि किसी को बैंक खाते, वोटर कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज न दें। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से अखबारों में पब्लिक नोटिस निकालकर लोगों को सावधान किया गया है।
Mahila Samman Yojana And Sanjeevani Yojana
दिल्ली सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि एक राजनीतिक दल की ओर से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपए मासिक देने का वादा किया जा रहा है।
विभाग के विज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी किसी योजना को दिल्ली सरकार की ओर से अधिसूचित नहीं किया गया है। इसी तरह संजीवनी योजना को लेकर भी कहा गया है कि यह अभी अधिसूचित नहीं है। इसलिए किसी को बैंक खाते, वोटर कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज न दें।
Mahila Samman Yojana Registration
यह फर्जीवाड़ा और बिना अधिकार के है
महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि जब भी ऐसी किसी योजना को अधिसूचित किया जाएगा, तो विभाग की ओर से आवेदन के लिए एक वेबसाइट को लॉन्च की जाएगी। योग्यता की शर्तें और नियमों को भी साफ किया जाएगा। पब्लिक नोटिस में साफ किया गया है कि चूंकि ऐसी कोई योजना अभी है ही नहीं, इसलिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म/आवेदन का सवाल ही पैदा नहीं होता।
नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई शख्स/राजनीतिक दल ऐसे फॉर्म/आवेदन या आवेदकों की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं, तो यह फर्जीवाड़ा और बिना अधिकार के है। नागरिकों को सावधान किया जाता है कि बैंक खाते के विवरण, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, फोन नंबर, पता या ऐसी किसी संवेदनशील जानकारी को साझा करने से उनके साथ फर्जीवाड़ा हो सकता है।
Mahila Samman Yojana Disputed
बिना अस्तित्व वाली योजना पर ध्यान न दें
विभाग ने नोटिस में आम जनमानस को सावधान किया है कि ऐसी किसी भी योजना के रजिस्ट्रेशन के नाम पर यदि बैंक खाते के विवरण, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, फोन नंबर, पता अथवा कोई भी संवेदनशील जानकारी साझा करने पर वे अपराध, साइबर अपराध, बैकिंग धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
नोटिस के अनुसार दिल्ली के आम जनमानस को सवाधान किया जाता है कि अस्तित्व में मौजूद नहीं ऐसी किसी स्कीम पर ध्यान न दें। महिला एवं बाल विकास विभाग ने यह भी कहा है कि यदि कोई जानकारी साझा करता है और उसके साथ कोई धोखाधड़ी होती है, तो विभाग इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।
Mahila Samman Yojana Not Notified
संजीवनी योजना पर भी किया गया सावधान
इसी तरह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से ‘संजीवनी योजना’ पर भी लोगों को सावधान किया गया है। पब्लिक नोटिस में कह गया है कि अभी ऐसी कोई योजना लागू नहीं है और इसके नाम पर किसी को किसी तरह की व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।
नोटिस में कहा गया है कि वोटर कार्ड, फोन नंबर, बैंक विवरण आदि देने से फर्जीवाड़े का खतरा है। जब ऐसी स्कीम लागू होगी, तो वेबसाइट लॉन्च की जाएगी, जिस पर लोग खुद अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली में 60 साल से अधिक के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा की घोषणा की गई है। इसके लिए भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करने में जुटे हैं।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।