अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, पहचान संबंधी कोई दस्तावेज न मिलने से शिनाख्त मुश्किल
Delhi News : दिल्ली में उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन (Uttam Nagar West Metro Station) पर गुरुवार को उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने प्लेटफॉर्म से नीचे सड़क पर छलांग लगा दी। सड़क पर कूदने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल उस महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से गुरुवार की दोपहर एक महिला ने कथित रूप से सड़क पर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Uttam Nagar West Metro Station Incident
नहीं हो सकी है पीड़िता की पहचान
पुलिस के अनुसार अब तक पीड़िता की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस पीड़िता की पहचान सुनिश्चित करने की हरसंभव कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक माना जा रहा है कि उसकी उम्र 40 से 45 साल के बीच है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके।
अधिकारी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही महिला की पहचान कर ली जाएगी और आत्महत्या के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।
Uttam Nagar West Metro Station Delhi
महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया
आपको बता दें कि यह इलाका मेट्रो पुलिस स्टेशन जनकपुरी के अंतर्गत आता है। महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस को उसके पास से पहचान से जुड़ी कोई भी चीज बरामद नहीं होने के कारण उसकी शिनाख्त में परेशानी हो रही है।
बताया जा रहा है कि महिला द्वारा प्लेटफॉर्म से नीचे सड़क पर छलांग लगाने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे यह लोग यह सब कुछ देख कर दंग रह गए थे। अभी यह भी पता नहीं लगा है कि आखिर महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया। हालांकि पुलिस अपनी छानबीन में जुटी हुई है।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।