जल मंत्री आतिशी का जीवन Water Crisis के कारण खतरे में, अनशन खत्म!
0 1 min 9 mths

Delhi News : आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में जारी जल संकट (Water Crisis) के बीच दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त करने की घोषणा की है। AAP सांसद संजय सिंह के अनुसार आतिशी का जीवन खतरे में आने के कारण उनका अनशन समाप्त करवाने का फैसला किया गया। अब वे दूसरे तरीके से विरोध जताएंगे।

बता दें कि तेजी से बदलते घटनाक्रम में AAP ने दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में पानी की मांग को लेकर पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।

Water Crisis In Delhi

AAP सांसद संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन पर विराम लगाया जा रहा है। मौसम में सुधार हुआ है, बारिश हुई है, 10 MGD पानी बढ़ा है और स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के साथ संसद में दिल्ली के पानी का मुद्दा उठाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर थीं। आज यानी मंगलवार को आतिशी की स्थिति बहुत खराब हो गई थी। इसलिए चिकित्सकों की सलाह पर आतिशी को रात 3.30 बजे एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया।

Water Crisis And Hunger Strike

संजय सिंह के अनुसार आतिशी की मांग थी कि दिल्ली के 28 लाख लोगों को 623 MGD पानी दिया जाए। 100 MGD पानी लगातार कम आ रहा था। इसलिए आतिशी ने अनशन किया था। उन्होंने हरियाणा सरकार, दिल्ली के LG और प्रधानमंत्री से दिल्ली के हक का पानी मांगा, लेकिन अभी तक आतिशी की गुहार नहीं सुनी गई।

उन्होंने बताया कि साल 1994 में दिल्ली के पानी का कोटा 1005 MGD तय हुआ था। तब आबादी कम थी और आज दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से ज्यादा है। फिर भी दिल्ली का पानी का कोटा 1005 MGD ही है, लेकिन इस पानी से भी कटौती की जा रही है। दिल्ली के लोग 3 बार से 7 सांसद जिता रहे हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों पर किसी का ध्यान नहीं है।

Water Crisis News in Delhi

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के हक का पानी दिलाने के लिए आतिशी अन्न त्याग कर अनशन पर बैठी रहीं। इस बीच चिकित्सकों ने उन्हें अनशन तोड़ने की सलाह भी दी। कल रात उनकी तबीयत बिगड़ी। LNJP हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल में आतिशी का ब्लड सैंपल चेक कराया गया।

जांच में पता चला कि ब्लड शुगर लेवल 36 तक गिर गया था। चिकित्सकों ने इस गंभीर बताते हुए आतिशी को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाने को कहा। चिकित्सकों का कहना था कि आतिशी को अस्पताल में भर्ती न करवाने पर उनके जीवन को खतरा हो सकता है। तब पार्टी नेताओं ने आपस में बात करके रात 3.30 बजे आतिशी को LNJP अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद