Nepal Plane Crash : एयरलाइंस कंपनी ने अपने ही 17 कर्मचारियों को निगला!
0 1 min 4 mths

Kathmandu Plane Crash News : नेपाल के काठमांडू में बुधवार सुबह हुए एक विमान दुर्घटना (Nepal Plane Crash) में 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 17 लोग विमानन कंपनी सौर्य एयरलाइंस के ही कर्मचारी थे। इतना ही नहीं, मारे गए 18 लोगों में से 3 लोग एक ही परिवार के भी थे।

सौर्य एयरलाइंस के 21 साल पुराने इस विमान को मरम्मत के लिए काठमांडू से पोखरा ले जाया जा रहा था। मरम्मत के बाद विमान की तकनीकी जांच (Technical Inspection) की जानी थी। लेकिन सौर्य एयरलाइंस का यह विमान टेक ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद हादसे का शिकार हो गया। इस विमान हादसे में केवल एक पायलट की जान बच सकी है।

Nepal Plane Crash On Wednesday

बता दें कि बुधवार की सुबह काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद 19 यात्रियों वाला सौर्य एयरलाइंस का यह विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत ने एक बार फिर नेपाल के खराब एविएशन सिस्टम को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

विमान ने मरम्मत के लिए काठमांडू से 150 किलोमीटर पूर्व में स्थित पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भरते समय विमान का विंग टिप जमीन से टकराने के साथ अचानक पलट गया। इसके तुरंत बाद विमान में आग लग गई। इस कारण विमान आग का गोला बनकर जेट रनवे के पूर्वी तरफ एक खाई में जा गिरा।

Nepal Plane Crash On Tribhuwan Airport

हादसे के बाद था भयानक मंजर, पूरा परिवार हुआ खत्म (इनसेट में)
हादसे के बाद था भयानक मंजर, पूरा परिवार हुआ खत्म (इनसेट में)

इस विमान दुर्घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिसमें से केवल एक पायलट को ही बचाया जा सका है। जानकारी मिली है कि इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिजा खतिवडा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ यात्रा कर रहे थे।

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे में तीनों की मौत हो गई है। बयान के अनुसार फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा की पत्नी प्रिजा भी सरकारी कर्मचारी थीं और उर्जा मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थीं।

Nepal Plane Crash News

बता दें कि हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही कर्मचारी थे। इस विमान को बॉम्बार्डियर CRJ-200ER का निर्माण वर्ष 2003 में हुआ था। इस विमान को मरम्मत के लिए पोखरा ले जाया जा रहा था। एयरलाइंस के अनुसार विमान की मरम्मत के बाद उसका टेक्निकल इंस्पेक्शन किया जाना था।

एयरलाइंस के बयान में बताया गया है कि इस विमान दुर्घटना में केवल 37 वर्षीय कैप्टन एमआर शाक्य की जान बचाई जा सकी है। उन्हें दुर्घटनास्थल से निकाल लिया गया है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि विमान ने जिस रनवे से उड़ान भरी थी, उसी पर क्रैश भी हो गया।

Nepal Plane Crash In The Morning

बता दें कि नेपाल में विमान हादसों का पुराना इतिहास रहा है। काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक समझा जाता है। विभिन्न रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में पहाड़ी क्षेत्र, अचानक बदलने वाला मौसम, तेजी से बदलने वाली हवा की दिशा और रफ्तार, पुराने विमानों का लंबे समय तक उपयोग पायलटों के लिए खासी परेशानी पैदा करता है।

वर्ष 2013 में यूरोपियन कमीशन ने सुरक्षा कारणों से नेपाल की सभी विमान कंपनियों पर पाबंदी लगा दी थी, जो आज भी जारी है। नेपाल में पिछले 30 वर्ष के दौरान लगभग 28 विमान हादसे हुए हैं। जनवरी 2023 में पोखरा में उतरते समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान पर सवार सभी 72 लोग मारे गए थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!