Chaibasa में होने वाले आदिवासी हो समाज मिलन समारोह की तैयारियां शुरू, आगामी 14 जनवरी को होगा आयोजन
0 1 min 11 mths

Chaibasa News : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस क्रम में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इपिल सामड की अध्यक्षता में चाईबासा के महासभा भवन हरिगुटू में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने बताया कि चाईबासा में हर वर्ष सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर का आयोजन होता रहा है। इसमें समाज के लोग बढ-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यह समाज की संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सार्थक कदम है।

Chaibasa News in Hindi

गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने बताया कि Chaibasa में होने वाले कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक में आयोजन स्थल को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान मानली ललित सवैंया, दुर्गाचरण उर्फ मुंडा सवैंया और कृष्णा सवैंया सहित रैयत परिवार की ओर से इस आयोजन में दिए जाने वाले सहयोग के लिए उनके प्रति आभार भी जताया गया।

उन्होंने कहा कि रैयत परिवार ने इस आयोजन में हमेशा सहयोग किया है। हालांकि पिछले कुछ समय के दौरान किसी कार्यक्रम में संभवतः कोई भूल-चूक होने की बात भी सामने आई है। इसके लिए आदिवासी हो समाज महासभा और आदिवासी हो समाज युवा महासभा रैयत परिवार के समक्ष खेद जताता है। उन्होंने कहा कि रैयत परिवार के इस सहयोग के प्रति हो समाज सदा उनका आभारी बना रहेगा।

Chaibasa News Jharkhand

आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने Chaibasa में आयोजित बैठक के बाद बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों में आयोजन कमिटी के अंतर्गत सभी तैयारी कमिटियों का गठन करके सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर के सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप दी जाएंगी। उन्होंने समाज के लोगों से इस कार्यक्रम में सामाजिक और आर्थिक सहयोग करने की अपील भी की है।

इस बैठक में महासभा राष्ट्रीय कमिटी के दियुरी सदस्य मैथ्यु देवगम, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, संगठन सचिव सुशील सवैंया, कोषाध्यक्ष महर्षि महेन्द्र सिंकू, पूर्व संगठन सचिव सुनील सामड, पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, सदस्य संजीव सिंकू, एडु चांपिया, सत्यव्रत बिरूवा, ओएबन हेम्ब्रम, सोना सेलेम हासदा, दूदूगर पिंगुवा, जामदार हेम्ब्रम, जगमोहन हेम्ब्रम सहित अनेक लोग शामिल थे।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी पढ़ें: International Human Rights Foundation ने दी बड़ी चेतावनी, जानिए क्या कहा

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'Palamu Balika Grih में बच्चियों के रक्षक ही बन गए भक्षक, प्रशासन की बड़ी विफलता!' Lions Club ने उपायुक्त से की सरवाइकल कैंसर पर जागरूकता के लिए बात! झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी से मिला Journalist Council का प्रतिनिधिमंडल झारखंड में जगाई Child Marriage के विरुद्ध अलख, लोगों ने निकाला पैदल मार्च! भगवान Birsa Munda के वंशज मंगल मुंडा का निधन, हार गए जिंदगी की जंग! शपथ ग्रहण के बाद Jharkhand RJD ने किया दावा - राजदमय हो गया था माहौल Horrifying News : प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को केवल इस बात के लिए दी ऐसी खौफनाक सजा