प्रशासन के आग्रह पर संघ ने टेंट किया खाली, लेकिन धरना-प्रदर्शन लगातार रहेगा जारी : चंद्रदीप कुमार
Ranchi News : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ (Panchayat Sachivalaya Swayamsevak) का टेंट खाली करवा दिया गया है। परंतु संघ का धरना अभी भी जारी है। संघ ने अपनी मांगें पूरी होने तक धरने को जारी रखने का आह्वान किया है। इस बीच धरना स्थल पर संघ के स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ने की बात भी कही जा रही है।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, झारखंड राज्य के स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रांची यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने उनका टेंट खाली करने का आग्रह किया था।
Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News in Hindi
संघ ने माना प्रशासन के आग्रह को
चंद्रदीप कुमार ने बताया कि Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ के सदस्यों ने उपरोक्त कार्यक्रमों को देखते हुए प्रशासन का आग्रह मान लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी, कोतवाली डीएसपी और प्रशासनिक अधिकारी राजभवन के समक्ष मौजूद धरना स्थल पर पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों ने स्वयंसेवकों से दो दिनों के लिए धरना स्थल पर मौजूद टेंट को खाली करने का आग्रह किया था। इसपर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने आपस में बैठक कर निर्णय लिया कि वे टेंट को खाली अवश्य कर देंगे, लेकिन उनका धरना अनवरत जारी रहेगा।
Ranchi News in Hindi
हजारों की संख्या में एकत्र होने वाले हैं स्वयंसेवक
Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले 8 जुलाई से शुरू हुए उनके धरना-प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने उनकी समस्याओं की कोई सुध नहीं ली है। इससे स्वयंसेवकों के मन में घोर निराशा व्याप्त हो चुकी है।
अपनी मांगों को लेकर स्वयंसेवकों ने कई बार मंत्रियों, विधायकों, झामुमो नेताओं आदि से मुलाकात भी की है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। इस कारण राज्य भर से हजारों पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक धरना स्थल पर एकत्र होने के लिए पहुंचने वाले हैं।
Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News
कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया नंग-धड़ंग प्रदर्शन
चंद्रदीप कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के रवैये से क्षुब्ध होकर Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ ने आगामी 15 नवंबर, 2023 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव और वहीं नंग-धड़ंग प्रदर्शन करने का फैसला लिया था। इस माध्यम से मुख्यंत्री को ‘नींद से जगाने’ की योजना थी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के आग्रह और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, झारखंड राज्य स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रांची यात्रा को देखते हुए संघ ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव और नंग-धड़ंग प्रदर्शन की योजना को फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। परंतु जल्द ही संघ के बैनर तले यह प्रदर्शन किया जाएगा।
Ranchi Latest News
क्या हैं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की मांगें?
बता दें कि Panchayat Sachivalaya Swayamsevak संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की वार्ता, स्वयंसेवकों के लिए निश्चित मानदेय लागू करने, इनकी सेवाएं नियमित करने, इन्हें पंचायती राज विभाग अथवा किसी अन्य विभाग में समायोजित करने तथा पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने की मांगों को लेकर संघ के बैनर तले गत 8 जुलाई से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के अनुसार उनका टेंट अवश्य खाली हुआ है, लेकिन संघ के सदस्य अपने धरने पर लगातार मौजूद हैं और रहेंगे। उन्होंने बताया कि धरने को सफल बनाने में उनके साथ प्रदेश सचिव युगल किशोर प्रसाद, जगदीश रामजीवन, संतोष, रामप्रसाद, विवेकानंद, सबिता, रीता, कविता, इंदु, विभा, सावित्री, रयूम, कार्तिक सहित अनेक स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
-अनुवादक न्यूज ब्यूरो
यह भी पढ़ें: झारखंड के एससी-एसटी छात्रों के साथ केंद्र का सौतेलापूर्ण व्यवहार : आइसा
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।