अगले 14 जनवरी को होगा Mithila Panchang का विमोचन, तैयारियां शुरू
0 1 min 11 mths

Ranchi News : मिथिला पंचांग (Mithila Panchang) सह कैलेंडर का विमोचन आगामी 14 जनवरी, 2024 को बड़े धूमधाम से किया जाएगा। यह विमोचन समारोह रांची के कचहरी चौक पर स्थित बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में समिति के पदाधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर उपरोक्त फैसला लिया।

बैठक के बाद विमोचन समारोह के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह मिथिलावासियों के लिए एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण आयोजन है।

Mithila Panchang News in Hindi

जयंत झा ने बताया कि Mithila Panchang सह कैलेंडर के विमोचन के दौरान बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला पंचांग का विमोचन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में झारखंड के सत्ताधारी विधायक एवं झामुमो के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो भी शामिल होंगे। मिथिला पंचांग का विमोचन समारोह दोपहर 1 बजे शुरू होगा और पंडित आचार्य मुकेश झा भास्कर पूरे विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचार के साथ यह कार्यक्रम संपन्न करवाएंगे।

Mithila Panchang in Ranchi

बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि झारखंड एवं बिहार सहित देश और दुनिया के विभिन्न कोनों में रहने वाले मिथिलावासी इसी Mithila Panchang के अनुसार ही पूरे साल भर हर तरह के पर्व-त्योहार मनाते हैं। इसलिए इस पंचांग का काफी अधिक धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व भी है।

उन्होंने कहा कि मिथिला पंचांग सह कैलेंडर के विमोचन के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों एवं साहित्यकारों के बीच इसका वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर मिथिला पंचांग की विशेषताओं के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

Ranchi News in Hindi

जयंत झा ने बताया कि Mithila Panchang के विमोचन समारोह के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूरी व्यवस्था होगी। साथ ही समारोह में आने वाले अतिथियों के लिए विशेष तौर पर मिथिला के खास व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

इस संबंध में आयोजित बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा, मृत्युंजय झा, डॉ. पंकज राय, उदित नारायण ठाकुर, अमरेंद्र आजाद, ज्ञानदेव झा, आलोक झा, मनोज झा, पवन झा, अशोक मिश्रा, राजेश झा, कृतेष झा, गौरीशंकर झा, पूर्णेंदु ठाकुर, संतोष मिश्रा, मुकेश झा, प्रभाकर ठाकुर, राकेश चौधरी, हेमंत झा, आशुतोष झा, रामसेवक महतो, अनुप झा, सुजीत झा, मोहित झा, सूर्यकांत सिंह, जय शंकर दुबे, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिमल कच्छप सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी पढ़ें: मोराबादी में Jharkhandi Mahajatra की तैयारियां हुईं तेज, हुई विशेष बैठक

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!