पीएमसीएच अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन करवाने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्था का है बड़ा नाम
Jharkhand News : धनबाद की अग्रणी समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व (Care And Serve) फाउंडेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस दौरान सर्वसम्मति से संस्था की नई कमिटी का गठन किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए केयर एंड सर्व फाउंडेशन के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास ने बताया कि फाउंडेशन की यह कार्यकारिणी समिति की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण थी। बैठक के दौरान फाउंडेशन की गतिविधियों पर भी विशेष चर्चा की गई।
Care And Serve Foundation News
इन्हें दी गई प्रमुख जिम्मेदारी
फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास ने बताया कि नई कमिटी के गठन के दौरान सतीश कुमार सिंह को अध्यक्ष, दिलीप कुमार चौधरी को वरीय उपाध्यक्ष, संजय कुमार और अखिलेश कुमार को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त अजय कुमार चौधरी को सचिव, रॉबिन चटर्जी और अभय कुमार को संयुक्त सचिव तथा अमित कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
उन्होंने बताया कि मीडिया प्रभारी का दायित्व स्वयं उन्हें (नीलकमल खवास) को सौंपा गया। परमिंदर कुमार को आईटी सेल का प्रभारी, रवि कौशल सिंह को ऑडिटर, गोल्डी सलूजा को कार्यालय सचिव तथा जीत सिंह अरोड़ा, संजय कुमार सजावट एवं जयंत मिश्रा को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया। इस दौरान आलोक झा ने चुनाव पदाधिकारी तथा संजय कुमार सिंह ने चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।
Care And Serve Dhanbad
केयर एंड सर्व फाउंडेशन का क्या है काम?
नीलकमल खवास ने बताया कि केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था पिछले 16 अक्टूबर, 2021 से ही प्रतिदिन पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में जरूरतमंदों के बीच एक समय का भोजन वितरित करती आ रही है। साथ ही संस्था की ओर से प्रतिवर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा के उद्देश्य से इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लास भी चलाया जाता है। इसमें डॉ. धनंजय कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहता है।
उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से भविष्य में स्वास्थ्य पर्यावरण एवं पेयजल जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य किए जाने की योजना भी है। साथ ही संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों के दौरान 7 हजार से अधिक कंबलों का वितरण किया जा चुका है तथा कई स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा चुके हैं। कई अवसरों पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का वितरण भी किया गया है।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘अनुवादक खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।