PM Vishwakarma योजना पर खूंटी के कारीगरों और शिल्पकारों में भी उत्साह, जागरूकता कार्यक्रम में लिया हिस्सा
0 1 min 10 mths

Khunti Desk : खूंटी जिले के कन्या मध्य विद्यालय सभागार में पीएम विश्वकर्मा (PM Vishwakarma) योजना पर आधारित एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रकिया इत्यादि के बारे में वृहद रूप से जानकारी देना एवं जागरूक करना था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिकेत सचान, भा.प्र.से., एसडीओ, खूंटी एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ज्योत्सना गुड़िया, सहायक निदेशक ने उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

PM Vishwakarma Scheme

एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची से यहां आए इंद्रजीत यादव, आई.ई.डी.एस., संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूप-रेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं।

उन्होंने बताया कि कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले इस योजना के अंतर्गत आते हैं।

PM Vishwakarma News in Hindi

इंद्रजीत यादव ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं 500 रुपए प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रुपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में एक लाख रुपए तका का ऋण तथा द्वितीय चरण में दो लाख रुपए तक के कोलेटरल फ्री ऋण (5 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

PM Vishwakarma Scheme Launching

अपनी बात रखते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनिकेत सचान, भा.प्र.से., एसडीओ, खूंटी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना विश्वकर्मा जयंती दिनांक 17 सितंबबर, 2023 को प्रधानमंत्री के द्वारा डिजिटल तरीके से लॉन्च की गई थी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा इस योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता एवं उन्नत उपकरण प्रदान करते हुए उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी कराना है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने हेतु सभी को मिलकर एकसाथ प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभा में उपस्थित 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों से इस योजना का लाभ लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराने का आह्वान किया।

PM Vishwakarma Scheme Registration

उद्घाटन सत्र में राजीव रंजन, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, खूंटी, बबन कुमार सिंह, लेबर सुप्रिनटेंडेंट, खूंटी, सनत कुमार दूबे, एलडीएम, खूंटी एवं श्रीमती अतीन टोपनो, डीईसी, जिला उद्योग केंद्र, खूंटी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), झारखंड के सहायक प्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया, पात्रता एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सीएससी की ओर से एक ‘ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन’ शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों का इस योजना के तहत पंजीकरण भी किया गया।

PM Vishwakarma Scheme Helping People

श्रीमती ज्योत्सना गुड़िया, सहायक निदेशक ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सभा में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। खूंटी जिले के लगभग 210 से ज्यादा शिल्पकारों और कारीगरों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में एम.एस.एम.ई. विकास कार्यालय, रांची के प्रमोद कुमार तथा जिला उद्योग केंद्र, खूंटी के ब्लॉक कॉर्डिनेटर, आशीष कुमार ने संपूर्ण सहयोग किया।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Anushka Shetty अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को बना रही हैं दीवाना, साउथ में भी लाखों हैं दीवाने

Anushka Shetty – फिल्मी पर्दे पर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'Palamu Balika Grih में बच्चियों के रक्षक ही बन गए भक्षक, प्रशासन की बड़ी विफलता!' Lions Club ने उपायुक्त से की सरवाइकल कैंसर पर जागरूकता के लिए बात! झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी से मिला Journalist Council का प्रतिनिधिमंडल झारखंड में जगाई Child Marriage के विरुद्ध अलख, लोगों ने निकाला पैदल मार्च! भगवान Birsa Munda के वंशज मंगल मुंडा का निधन, हार गए जिंदगी की जंग! शपथ ग्रहण के बाद Jharkhand RJD ने किया दावा - राजदमय हो गया था माहौल Horrifying News : प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को केवल इस बात के लिए दी ऐसी खौफनाक सजा