अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन डुमरी के अध्यक्ष बने मुस्तकीम
Dumri News : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन (International Human Rights Foundation) ने लोगों के अधिकारों का हनन करने वालों को चेताया है। फाउंडेशन के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष मुस्तकीम ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को किसी दूसरे के मानवाधिकारों का हनन करने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि मानव को जन्म के साथ ही कुछ मौलिक अधिकार मिल जाते हैं। उसके इन अधिकारों को छीनने का या उसका हनन करने का हक किसी को भी नहीं है। लोगों के मूलभूत अधिकारों को दबाना या उनका हनन करना ही मानवाधिकार का हनन है।
International Human Rights Foundation News in Hindi
दबंग हो या लोकसेवक, कोई नहीं कर सकता मानवाधिकारों का हनन
मुस्तकीम ने कहा कि International Human Rights Foundation स्पष्ट तौर पर मानवाधिकारों का हनन करने वालों का विरोध करता है। कोई दबंग हो या कोई लोकसेवक हो, कोई भी किसी के मानवाधिकारों का हनन नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला उत्पीड़नकर्ता चाहे कितना भी उच्च या सशक्त पद पर हो, मानवाधिकार का हनन करने या कानून तोड़ने पर उस व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
Dumri News in Hindi
चंद शब्दों में नहीं हो सकती मानवाधिकारों की व्याख्या
International Human Rights Foundation डुमरी के अध्यक्ष मुस्तकीम ने बताया कि मानवाधिकार एक अत्यंत ही व्यापक शब्द है। इसकी चंद शब्दों में व्याख्या करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार हनन की शिकायत मिलने पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन पूरी जांच करके दोषियों को कटघरे में खड़ा करेगा।
इससे पूर्व डुमरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनसेवा के क्षेत्र से जुड़े मुस्तकीम को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन का डुमरी प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-अनुवादक न्यूज ब्यूरो
यह भी पढ़ें: Journalist Council of India ने डिजिटल मीडिया पर सरकार को दिया बड़ा सुझाव, जानिए पूरी खबर
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।