Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक
0 1 min 2 weeks

Chaibasa News : आदिवासी हो समाज (Adivasi Ho Samaj) के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर के आयोजन को लेकर समाज में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों आयोजन स्थल पर एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान तैयारियों की समीक्षा की।

बता दें कि आदिवासी हो समाज के प्रमुख समारोहों में से एक उपरूम-जुमुर का आयोजन 12 जनवरी (रविवार) को चाईबासा के आईटीआई मैदान में होने वाला है। इस समारोह की शुरुआत रविवार को सुबह 9 बजे होगी और संध्या लगभग 4 बजे के आसपास इसका समापन होगा।

Adivasi Ho Samaj News

आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि बैठक के दौरान आयोजन समिति ने विभिन्न प्रभारियों से मिलकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया।

उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान मैदान के चारों ओर हो जनजाति और आदिवासियों से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इनके माध्यम से आयोजन समिति द्वारा लोगों को रोजगार, व्यवसाय, कृषि, पशुपालन और भाषा-संस्कृति के प्रति सुरक्षा संरक्षण एवं विकास के संबंध में प्रोत्साहित किया जाएगा।

Adivasi Ho Samaj Activities

गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि उपरूम-जुमुर समारोह के दौरान समाज के लोगों से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने के साथ ही एक अंतराल पर मगे पर्व को मनाने की विशेष अपील भी की जाएगी। आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से एक जाति, एक समाज एवं एक धर्म को लेकर सामाजिक संदेश भी जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि समाज के सभी लोगों को पारंपरिक पोशाक में आने का अनुरोध भी किया गया है। इसके तहत विवाहित महिलाओं और पुरुषों से लाल पाड़ साड़ी एवं लाल पाड़ धोती पहनने और अविवाहित महिलाओं एवं पुरुषों से हरी पाड़ साड़ी एवं हरी पाड़ धोती पहनने का अनुरोध किया गया है।

Adivasi Ho Samaj Demands

आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि महासभा की ओर से सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक जगत से जुड़े लोगों के साथ ही मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रशासनिक क्षेत्र से डीसी, एसपी, डीडीसी, एडीसी, सिविल सर्जन, डीटीओ, एसडीओ, डीएसपी और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।

इस बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड़, महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम, प्रदेश अध्यक्ष गोबिंद बिरूवा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिधु, दियुरी सदस्य बबलू बिरूवा, जिलाध्यक्ष शेर सिंह बिरूवा, जिला सचिव ओएबन हेंब्रम, अनुमंडल अध्यक्ष रामेश्वर बिरूवा, महासभा क्रीड़ा सचिव सतीश सामड़, कमलेश बिरूवा, जयकिशन सवैंया सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद दिल्ली में रुद्र-काली एवं Khatu Shyam Rath कराएगा भक्तों को माता और बाबा के दर्शन