महिलाओं का जत्था Chandrakona Gurudwara Sahib के दर्शन को रवाना
0 1 min 4 mths

Ranchi News : स्त्री सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी की 25 महिला श्रद्धालुओं का जत्था ऐतिहासिक चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब (Chandrakona Gurudwara Sahib) के दर्शन के लिए रवाना हुआ। यह जत्था चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब में पूर्णमासी के अवसर पर हर माह सजाए जाने वाले विशेष दीवान में शामिल होगा।

हटिया स्टेशन से Chandrakona Gurudwara Sahib के दर्शन के लिए निकला जत्था
हटिया स्टेशन से Chandrakona Gurudwara Sahib के दर्शन के लिए निकला जत्था

उपरोक्त जानकारी देते हुए सत्संग सभा, कृष्णा नगर के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि 25 महिला श्रद्धालुओं का जत्था आज 20 जुलाई, शनिवार को गुरु नानक देव जी की चरण छोह प्राप्त पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला स्थित ऐतिहासिक चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने हटिया खड़गपुर ट्रेन से सुबह 9:20 पर हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ।

Chandrakona Gurudwara Sahib Medinipur

नरेश पपनेजा ने बताया कि यह जत्था चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब में पूर्णमासी के अवसर पर हर माह सजाए जाने वाले विशेष दीवान में शामिल होगा। इस विशेष दीवान की शुरुआत आज शाम 7:00 बजे श्री रहिरास साहिब जी के पाठ से होगी। तत्पश्चात कथावाचन एवं शबद कीर्तन होगा। मध्य रात्रि 2:00 बजे से श्री सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ होगा तथा दीवान की पूरी समाप्ति सुबह 4:00 बजे होगी।

उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न भागों से हजारों की तादाद में पहुंची साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा। यह जत्था 21 जुलाई, रविवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से चलकर रात 9:30 बजे वापस रांची पहुंचेगा। इस जत्थे का नेतृत्व मंजीत कौर और हरजिंदर कौर कर रही हैं।

Chandrakona Gurudwara Sahib Importance

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस गुरुद्वारा साहिब का ऐतिहासिक महत्व है। श्री गुरु नानक देव जी अपनी उदासी यात्रा के दौरान उड़ीसा के पुरी जाने के क्रम में यहां रुके थे।

उन्होंने बताया कि चंद्रकोणा गुरुद्वारा साहिब गए जत्थे में मंजीत कौर, हरजिंदर कौर, सुषमा गिरधर, नीता मिढ़ा, अमर मुंजाल, इंदु पपनेजा, किरण अरोड़ा, अमीषा अरोड़ा, गरिमा अरोड़ा, रेखा मुंजाल, हरदेवी गिरधर, अनीषा अरोड़ा, मोनू गिरधर, इश्मीत कौर, सुरेंद्र कौर, महेंदर कौर, पूनम सरदाना, किरण मल्होत्रा, बिमला देवी, बंसी घई, चंदा बजाज, पिंकी, आशी, मार्या एवं जोगिंदर कौर शामिल हैं।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!