राज्य भर में Anganwadi सेविकाओं-सहायिकाओं ने शुरू की हड़ताल
0 1 min 6 mths

Ranchi News : आखिरकार झारखंड के आंगनबाड़ी (Anganwadi) सेविका-सहायिका संघ ने शनिवार से हड़ताल शुरू कर दी। झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। इससे राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों का काम पूरी तरह से ठप पड़ जाएगा।

बता दें कि राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाएं-सहायिकाएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रही थीं। इससे पहले इन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को भी सभी जिलों में मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाया था।

Anganwadi Sangh News

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ ने विभाग की ओर से जारी सेवा शर्त नियमावली में आवश्यक संशोधन करते हुए समय पर मानदेय वार्षिक वृद्धि का लाभ देने और सहायक अध्यापक की तर्ज पर सेविकाओं-सहायिकाओं के लिए मानदेय का प्रावधान करने की मांग कर रखी है।

साथ ही संघ ने मानदेय के केंद्रीय एवं राज्य के अंश का भुगतान हर माह नियमित समय पर एक साथ करने, ग्रेच्युटी एवं पेंशन जैसे सेवानिवृत्ति के लाभ के भुगतान और महिला पर्यवेक्षिका की बहाली के नियमों में संशोधन कर कार्यरत सेविकाओं को प्राथमिकता देने की मांग भी की है।

Anganwadi News Jharkhand

बता दें कि झारखंड आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को भी राज्य के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला था। मशाल जुलूस के दौरान इन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी थी।

इससे पहले सभी सेविकाओं-सहायिकाओं ने 23 सितंबर को भी मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था। तब गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इन्हें आश्वासन दिया था कि 27 सितंबर को झारखंड कैबिनेट की बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के हित में निर्णय लिया जाएगा। हालांकि इस आश्वासन के बाद भी बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Anganwadi Strike in Jharkhand

राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के हड़ताल पर जाने से पूरे प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लटक जाएंगे और बच्चों को पोषण युक्त आहार नहीं मिल सकेगा। साथ ही 6 साल से कम उम्र के बच्चों का समय पर टीकाकरण भी नहीं हो सकेगा क्योंकि वे 6 साल तक के बच्चों के लिए टीका उपलब्ध कराने का काम भी करती हैं।

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ-साथ नवजात शिशुओं और नर्सिंग माताओं की देखभाल की जिम्मेदारी भी आंगनबाड़ी सेविकाओं पर ही होती है। इसलिए आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से ये सभी काम रुक जाने की आशंका है।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद