होली से पहले हास्य व्यंग्य Kavi Sammelan में लोटपोट होगी रांची, पहुंच रहे हैं देश भर के जाने-माने कवि
0 1 min 9 mths

Ranchi Desk : इस वर्ष होली के पहले हास्य कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) रांची के लोगों को गुदगुदाने की तैयारी में है। अगले 23 मार्च को रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आयोजित होने वाले इस हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए कवि सम्मेलन आयोजन समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि इस हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर महाराजा अग्रसेन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कई फैसले लिए गए।

Kavi Sammelan in Ranchi

संजय सर्राफ ने बताया कि इस हास्य व्यंग्य Kavi Sammelan में देश के कई नामी-गिरामी सुप्रसिद्ध हास्य कवि हिस्सा लेंगे। इनमें दिल्ली से सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवंशी, लखनऊ की साक्षी तिवारी, राजेश अग्रवाल, दीपक सैनी, ज्ञानी बैरागी सहित कई जाने-माने कवियों के नाम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अपने हास्य और व्यंग्य से भरी कविताओं के माध्यम से लोगों के बीच अच्छी पहचान बन चुके ये कवि होलियाना अंदाज में रांची के लोगों को गुदगुदाएंगे। इस कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है और इन कवियों ने भी अपनी ओर से सहमति दे दी है।

Kavi Sammelan News in Hindi

कवि सम्मेलन आयोजन समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि Kavi Sammelan के आयोजन को लेकर की गई बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया ने की। इस दौरान समिति के सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने विगत एक वर्ष की संपूर्ण गतिविधियों एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

इस मौके पर हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सुरेश चंद्र अग्रवाल को कार्यक्रम का संयोजक मनोनीत किया गया। साथ ही मनोज चौधरी, संजय सर्राफ, मनीष लोधा, सौरभ बजाज, विकास अग्रवाल, सनी टिंबडेवाल, अंकित बजाज, अमित चौधरी, रौनक झुनझुनवाला और निर्भय शंकर हरित को सहयोगी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया।

Preparation For Kavi Sammelan

संजय सर्राफ ने बताया कि Kavi Sammelan को सफल बनाने के लिए बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। इस क्रम में अनिल कुमार अग्रवाल को मंच व्यवस्था विभाग, किशोर मंत्री एवं कमल कुमार जैन को स्वागत समिति और संजय सर्राफ को प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

साथ ही मनीष लोधा और अमित चौधरी को कार्यालय विभाग, सुरेश चंद्र अग्रवाल को मंच संचालन विभाग, ललित कुमार पोद्दार को धन व्यवस्था विभाग तथा पवन शर्मा को प्रशासनिक कार्य विभाग का दायित्व दिया गया।

इस बैठक में सचिव अनिल कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, राजेश भरतिया, पवन कुमार पोद्दार, ललित कुमार पोद्दार, कमल कुमार जैन, मनोज चौधरी, मनीष लोधा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें:

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!