यहां बने Foot Over Bridge के जीर्णोद्धार को लेकर भाजमो का बड़ा बयान!
0 1 min 9 mths

Ranchi News : भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने मेन रोड में बने फुट ओवर ब्रिज (Foot Over Bridge) के जीर्णोद्धार कार्य का स्वागत किया है। भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा है कि इस फुट ओवर ब्रिज का जीर्णोद्धार बहुत ही महत्वपूर्ण था। सरकार ने यह कदम उठाकर प्रशंसनीय काम किया है। उन्होंने इस जीर्णोद्धार का विरोध करने वालों को भी करारा जवाब दिया है।

भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने जीर्णोद्धार स्थल का मुआयना करने के बाद कहा कि इस फुट ओवर ब्रिज का जीर्णोद्धार बहुत आवश्यक था। जीईएल चर्च शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सैनिक मार्केट के बीच में मौजूद इस फुट ओवर ब्रिज का भारी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं।

Foot Over Bridge In Ranchi

धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार ने इस फुट ओवर ब्रिज पर एस्केलेटर लगवाने का काम भी शुरू किया है। यह काम जुडको को दिया गया है और काम शुरू हो चुका है। फुट ओवर ब्रिज पर एस्केलेटर लग जाने से लोगों को सड़क पार करने में बहुत सहुलियत होगी।

उन्होंने कहा कि इस फुट ओवर ब्रिज के जीर्णोद्धार से राजधानी रांची के निवासियों को सड़क पार करने में तो आसानी होगी ही, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी पहले से बेहतर हो जाएगी। इससे सड़क पर दुर्घटना की आशंका भी कम हो जाएगी।

Foot Over Bridge In Main Road

भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने फुट ओवर ब्रिज के जीर्णोद्धार का विरोध करने वालों को भी करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ अवसरवादी लोग निजी स्वार्थ के लिए इस कार्य का विरोध कर रहे हैं। वे लोग चाहते हैं कि यह कार्य रुक जाए और जनता परेशानी झेलती रहे।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जनता के नहीं, बल्कि केवल अपने भले के बारे में सोचते हैं। लेकिन यह काम रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने जुडको से फुट ओवर ब्रिज के जीर्णोद्धार कार्य को समय पर या समय से भी पहले पूरा करने का आग्रह किया।

Foot Over Bridge For Public

धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि यह जनहित का मामला है और इस फुट ओवर ब्रिज के जीर्णोद्धार से सीधे तौर पर आम जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह जमीन भी सरकार की है और इससे किसी का कोई लेना-देना नहीं है। यह जनता के लिए सरकार की योजना है और इसे रुकना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर भाजमो भी इस कार्य का खुलकर स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि जनता के लाभ और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए राजधानी में इस तरह की योजनाएं चलती रहनी चाहिए।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'Palamu Balika Grih में बच्चियों के रक्षक ही बन गए भक्षक, प्रशासन की बड़ी विफलता!' Lions Club ने उपायुक्त से की सरवाइकल कैंसर पर जागरूकता के लिए बात! झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी से मिला Journalist Council का प्रतिनिधिमंडल झारखंड में जगाई Child Marriage के विरुद्ध अलख, लोगों ने निकाला पैदल मार्च! भगवान Birsa Munda के वंशज मंगल मुंडा का निधन, हार गए जिंदगी की जंग! शपथ ग्रहण के बाद Jharkhand RJD ने किया दावा - राजदमय हो गया था माहौल Horrifying News : प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को केवल इस बात के लिए दी ऐसी खौफनाक सजा