Marwadi Yuva Manch समर्पण शाखा के सावन मेले की बुकिंग पूरी
0 1 min 8 mths

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) रांची समर्पण शाखा के बैनर तले आयोजित होने वाले सावन मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस मेले का आयोजन अपर बाजार के अग्रसेन भवन में गुरुवार 1 अगस्त से होगा। शनिवार 3 अगस्त को मेले का समापन होगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच राची समर्पण शाखा का सावन मेला 1, 2 और 3 अगस्त को अग्रेसन भवन अपर बाजार में लग रहा है। मेले की स्टॉल बुकिंग पूरी हो गई है।

Marwadi Yuva Manch Samarpan Shakha

मेले की संयोजिका एवं पूर्व अध्यक्ष विनीता बिहानी ने बताया कि मेले की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अग्रेसन भवन के तीनों फ़्लोर पर प्रदर्शनी लगेगी। उन्होंने बताया कि मेले में कपड़े, राखी, ज्वेलरी, शादी के सामान, बेडशीट, अचार, पापड़, गिफ्ट आइटम, हैंड मेड समान, भगवान की पोशाक आदि जैसे हर सामान की प्रदर्शनी लगेगी।

उन्होंने बताया कि मेले में रांची के अलावा कोलकाता, टाटा, धनबाद आदि के लोगों ने भी स्टॉल लगाए हैं। अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने सभी रांचीवासियों से मेले में घूमने, शॉपिंग करने एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाने की अपील की है।

Marwadi Yuva Manch Sawan Mela

मेले की संयोजिका विनीता बिहानी, सरिता बथवाल, सपना सिंघानिया, पूजा अग्रवाल, रितु पोद्दार सहित अन्य सदस्य मेले को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने भी शहरवासियों से मेले में आने की अपील की है।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि मेले में फ़ूड स्टॉल भी लगेंगे, इसलिए यहां आने वाले लोग शॉपिंग के साथ-साथ नए-नए व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकते हैं। मेले का उद्घाटन सुबह 11 बजे गार्गी मलकानी के हाथों होगा। मेला तीनों दिन सुबह 11 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहेगा।


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद