सांसद के प्रयास से गर्भवती महिलाओं के बीच Nutrition Kit का होगा वितरण!
0 1 min 9 mths

Ranchi Desk : रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर गर्भवती महिलाओं को पोषण किट (Nutrition Kit) वितरित किया जाएगा। इस योजना में गेल इंडिया की ओर से सहयोग मिल रहा है। इसके अंतर्गत 2500 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट दिया जाएगा।

सांसद संजय सेठ ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से रांची में कुपोषण के विरुद्ध कार्यक्रम का आगाज किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी (संजय सेठ की) पहल पर इस कार्यक्रम के तहत गेल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार किट का वितरण किया जाएगा।

Nutrition Kit To Pregnant Women

सांसद संजय सेठ ने कहा कि वे लंबे समय से प्रयासरत थे कि गर्भवती महिलाओं को पोषण किट उपलब्ध हो सके। इस दिशा में बड़ी सफलता मिली है। गेल इंडिया के सीएसआर के माध्यम से रांची लोकसभा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के बीच 2500 से अधिक पोषाहार किट का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पोषाहार किट में गाय का घी, ड्राई फ्रूट्स के लड्डू, प्रोटीन पाउडर, विभिन्न प्रकार के पौष्टिक बीज, मोटे अनाज से बने लड्डू सहित कई ऐसी सामग्री शामिल है, जो गर्भवती महिलाओं और उनके गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

Nutrition Kit Initiative In Pregnancy

संजय सेठ ने बताया कि यह पूर्ण रूप से चिकित्सकों की सलाह पर तैयार किया गया किट है। इसके लाभुकों की सूची तैयार कर ली गई है। इसी सूची के अनुसार रांची लोकसभा क्षेत्र के रांची, हटिया, कांके, ईचागढ़, सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्र में इसका वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन ऐसे क्षेत्र पर काम करने की प्रेरणा देते हैं। उनकी इसी प्रेरणा को लेकर मैंने यह प्रयास किया, जो अब सफल हुआ है। सांसद ने बताया कि एक सेट किट की कीमत लगभग 2500 रुपए है।

Nutrition Kit Distribution

सांसद ने कहा कि प्रथम चरण में लगभग 2500 महिलाओं को यह किट देने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण में चुनाव के बाद इसमें और भी बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे आगे भी इस तरह के कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।

इस अवसर पर रांची के विधायक सीपी सिंह, रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी संजीव विजयवर्गीय, रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू, रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!