मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की ओर से मोराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में लगाया गया कैंप
Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर Health Check Up कैंप का आयोजन किया। रांची के मोराबादी में स्थित ऑक्सीजन पार्क में यह कैंप लगाया गया।
मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि इस हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन डॉ. लाल पैथ लैब की सहायता से किया गया। इस कैंप में 70 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
Health Check Up Camp Ranchi
सरिता बथवाल ने बताया कि हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड और थायराइड की निशुल्क जांच की गई।
इस हेल्थ चेकअप कैंप के आयोजन की तैयारियां स्वास्थ्य प्रभारी कोमल झुनझुनवाला और संयोजिका आशा सर्राफ ने की थी।
Health Check Up Camp Organised
मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा द्वारा आयोजित इस हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिन शुभा अग्रवाल, किरण खेतान, रितु पोद्दार, कमल पोद्दार, आशा संथोलिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।