Khatu Shyam Ji के भक्तों ने श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा के लिए बड़ी तैयारी, पोस्टर का भी हुआ विमोचन
0 1 min 9 mths

Ranchi Desk : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। Khatu Shyam Ji की यह ध्वजा निशान पदयात्रा आगामी 17 मार्च को आयोजित होने वाली है। इसके लिए श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के सदस्यों ने भगवान श्री गणेश के मंत्रों के साथ श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन कर दिया है।

श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आगामी 17 मार्च (रविवार) को रांची नगर में राजस्थान के श्री खाटू श्याम जी की परंपरा के अनुसार श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का आयोजन होने वाला है। यह पदयात्रा पूरे 17 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके रांची के हरमू रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में ध्वजा समर्पण के साथ संपन्न होगी। इसे लेकर भक्तों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

Khatu Shyam Ji News Ranchi

संजय सर्राफ ने बताया कि बाबा खाटू श्याम जी की यह श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा रांची के नेवरी (विकास विद्यालय) से प्रारंभ होगी। यह पदयात्रा रांची के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए 17 किलोमीटर की दूरी पूरी करेगी और रांची के हरमू रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में ध्वजा समर्पण के साथ संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि इस ध्वजा निशान पदयात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पदयात्रा के लिए निर्धारित 17 किलोमीटर के मार्ग को भी चिह्नित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रांची में पिछले दो वर्षों से श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वावधान में यह आयोजन जारी है।

Khatu Shyam Ji News

समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि खाटू धाम की परंपरा के अनुसार बाबा खाटू श्याम के भक्त उनकी यह ध्वजा निशान की 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर Khatu Shyam Ji को ध्वजा समर्पित करते हैं। इसके पीछे बड़ी मान्यता और आस्था शामिल है।

उन्होंने बताया कि मान्यता के अनुसार जो भी भक्त बाबा खाटू श्याम जी के निशान को अपने मन की बात कहता है और उसे सच्चे विश्वास के साथ श्री खाटू श्याम जी को अर्पित करता है, तो बाबा उन भक्तों की सारी मुरादें पूरी करते हैं।

Khatu Shyam Ji Temple In Ranchi

संजय सर्राफ ने बताया कि बाबा खाटू श्याम जी का कोई भी भक्त श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा में शामिल हो सकता है। बाबा खाटू श्याम जी के जो भी भक्त इस पदयात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे मोबाइल नंबर 9534033233, 9430055620, 8235575481 या 8210091921 पर संपर्क करके अपना नाम लिखवा सकते हैं और ध्वजा निशान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा के पोस्टर के विमोचन के अवसर पर हरिशंकर परशुरामपुरिया, ललित कुमार पोद्दार, गोपाल मुरारका,अशोक लाडिया, रवि चौधरी, संजय परशुरामपुरिया, आनंद चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद परशुरामपुरिया, नवीन डोकानियां, राजेश ढांढनिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!