सांसद Sanjay Seth के प्रयास से अब 11 ट्रेनों का रांची के स्टेशनों पर ठहराव!
0 1 min 1 yr

Ranchi News : रांची के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) के प्रयास से रेल मंत्रालय ने रांची लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर एकसाथ 11 ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। जिन स्टेशनों पर ट्रेनों को ठहराव दिया गया है, उसमें पुनदाग, नामकुम, टाटीसिल्वे और सिल्ली रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

Sanjay Seth Efforts

पुनदाग रेलवे स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस और हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। नामकुम रेलवे स्टेशन पर संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, क्रिया योगा एक्सप्रेस, हटिया-पटना-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, सिल्ली रेलवे स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, क्रिया योगा एक्सप्रेस और हटिया-रांची-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है।

इसके अतिरिक्त ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिरुलडीह रेलवे स्टेशन में भी क्रिया योगा एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति दी गई है।

Sanjay Seth Praises PM

इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद संजय सेठ लंबे समय से प्रयासरत थे। दो दिन पहले भी सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत की थी। बात के दौरान उन्होंने इन ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता से उन्हें अवगत कराया था। इसी आलोक में केंद्रीय रेल मंत्रालय ने तत्काल इन ट्रेनों की ठहराव को स्वीकृति प्रदान की है।

ट्रेन ठहराव की स्वीकृति से प्रसन्न सांसद संजय सेठ ने कहा कि यही मोदी की गारंटी है कि यहां हर गारंटी पूरी होती है। मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव क्षेत्र की जनता की भावनाओं को समझते हैं। उन्होंने कहा कि इसी भावना के तहत उन्होंने इन ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत किया है।

संजय सेठ ने कहा कि एक बार फिर से मोदी की गारंटी पर मुहर लगी है। जनता प्रसन्न है। मैं क्षेत्र की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार प्रकट करता हूं।

-अनुवादक खबर ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद