मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने 11 दिनों में लगाए 15 रक्तदान शिविर, सोमवार को भी हुआ रक्तदान
Ranchi News : राजधानी के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने में मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) बड़ी भूमिका निभा रहा है। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सोमवार को भी कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया।
बता दें कि मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के बैनर तले 14 जून से 30 जून तक रक्तदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। सोमवार को इस पखवाड़े का 11वां दिन था।
Blood Donation Camp In Ranchi
मात्र 11 दिनों में आयोजित किए गए 15 रक्तदान शिविर
मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि 14 जून से शुरू हुए रक्तदान पखवाड़े के 11वें दिन तक 15 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। सोमवार को आयोजित 15वें रक्तदान शिविर में 17 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
उन्होंने बताया कि यह रक्तदान शिविर रांची के अपर बाजार स्थित गोयल एंटरप्राइजेज में आयोजित किया गया था। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सेवा सदन ब्लड बैंक और उनकी टीम का भरपूर सहयोग रहा।
Blood Donation Camp Organised
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी टीम का रहा सहयोग
राघव जालान ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा की पूरी टीम रक्तदान पखवाड़े और रक्तदान शिविरों को सफल बनाने में सहयोग कर रही है। सोमवार को आयोजित रक्तदान शिविर के संयोजक मंच के रक्तदान प्रभारी विष्णु अग्रवाल एवं प्रवीण अग्रवाल थे।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव सोनित अग्रवाल, विकाश गोयल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
-अनुवादक खबर ब्यूरो
क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।