सिल्ली में कार्यक्रम के दौरान Sudesh Mahto ने महिलाओं पर कही बड़ी बात!
0 1 min 9 mths

Ranchi Desk : पूर्व उप मुख्यमंत्री और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने महिलाओं के सम्मान, समान अधिकार और अवसर पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान, समान अधिकार और अवसर मिले, यह हमारी प्राथमिकता है। नारी शक्ति के सम्मान के बिना सभ्य और प्रगतिशील समाज की कल्पना भी अधूरी है। भारतीय संस्कृति में भी महिला सम्मान सर्वोपरि है।

सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो ने नवनिर्मित कला एवं सांस्कृतिक भवन, सिल्ली में आयोजित सिल्ली विधानसभा स्तरीय महिला सम्मेलन में उक्त बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया।

Sudesh Mahto Silli MLA

सुदेश महतो ने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र को विकसित, शिक्षित और सशक्त बनाने में यहां की महिलाओं की भूमिका अतुलनीय है। उनके योगदान और सहयोग से हम राज्य के नवनिर्माण की पटकथा भी लिखेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में राज्य के अंदर इस सरकार की गलत नीतियों और दिशाहीन नेतृत्व के चलते महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध और हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। इसे कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता।

Sudesh Mahto Meeting in Silli

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि महिलाओं को पीएचडी तक की निःशुल्क शिक्षा का वादा कर के सत्ता में आई यह सरकार अपने वादे को भूल गई है। साथ ही हर अनुमंडल मुख्यालय में महिला महाविद्यालय की स्थापना की बात शायद इन्हें याद भी नहीं।

उन्होंने शिक्षकों की कमी के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी से शिक्षा का स्तर गिरा है। इसका सबसे अधिक नुकसान गरीबों और वंचितों को हुआ है। यह बर्दाश्त योग्य नहीं है।

Sudesh Mahto Speech in Silli

इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने सिल्ली में नवनिर्मित कला एवं सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति समाज में सहयोग, सहभागिता, समानता, समृद्धि और समरसता को बढ़ावा देती है। हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है और इसे वैश्विक पटल पर स्थापित करना और अधिक से अधिक युवाओं को इस क्षेत्र से जोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को धरातल पर उतारते हुए आज सिल्ली में बने विश्वस्तरीय कला एवं सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन किया गया है। यह भवन राज्य की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने और लोक कलाकारों को उचित सम्मान देने का एक सशक्त मंच बनेगा।

सुदेश महतो ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में कला संस्कृति के क्षेत्र से जुड़ने और अपने राज्य के स्वर्णिम विरासत को अपनाकर आने वाली पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान भी किया। इस मौके पर कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jharkhand RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली अंतिम सांस, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से किया याद पति ने ही Blackmailing के लिए दोस्त से लुटवा दी पत्नी की अस्मत! मारवाड़ी भवन में मल्टीपर्पस हॉल के लिए Marwadi Sahayak Samiti का भूमि पूजन संपन्न श्री गुरु नानक देव जी महाराज के Prakash Parva दिवस पर सजाया गया रैन सवाई दीवान प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में Prabhat Pheri में शबद गायन से शहर का माहौल हुआ नानकमय इस अधिकारी ने Gun Point पर संविदा चपरासी के साथ किया 'गंदा' काम! Jharkhand Election में अमित शाह ने आदिवासी बहन-बेटियों पर कह दी बड़ी बात!