झारखंड के इस विधायक को JCI Jharkhand ने किस कारण से किया सम्मानित
0 1 min 1 yr

Ranchi Desk : जेसीआई झारखंड (JCI Jharkhand) के एक प्रतिनिधिमंडल ने खिजरी के विधायक राजेश कच्छप को सम्मानित किया है। पत्रकारों की पीड़ा समझने और उनकी आवाज को झारखंड विधानसभा में रखने के लिए जेसीआई झारखंड प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद उन्हें एक गुलदस्ता भेंट किया।

विधायक राजेश कच्छप से मुलाकात के दौरान जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक झा ने कहा कि सदन में पत्रकारों के लिए बात उठाना बहुत ही सकारात्मक पहल है। इसके लिए विधायक राजेश कच्छप की जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है।

JCI Jharkhand Honours MLA

विधायक से मुलाकात के बाद अशोक झा ने कहा कि जेसीआई के संघर्षों का परिणाम अब धरातल पर नजर आने लगा है। यही कारण है कि राजनेताओं का नजरिया पत्रकारों के प्रति बेहतर हुआ है। यह एक सकारात्मक संकेत है।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारों के सामने अनेक विकट समस्याएं मौजूद हैं। पत्रकारों के साथ भेदभाव होता रहता है। पत्रकारों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। ऐसी स्थिति में विधायक राजेश कच्छप ने पत्रकारों की आवाज उठाकर सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता दिखाया है।

JCI Jharkhand Meets MLA

बता दें कि खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि मध्यम और छोटे पत्रकारों पर न केवल फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, बल्कि आए दिन समाचार संकलन के दौरान उनके ऊपर हमले भी हुए हैं।

राजेश कच्छप ने कहा था कि पत्रकार समाज का वह आईना है, जो सच्चाई दिखाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का पालन करता है। उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकार आयोग का गठन करने, निःशुल्क बीमा, पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में पत्रकारों को प्राथमिकता देने की मांग भी की थी।

JCI Jharkhand Expresses Gratitude

जेसीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक झा ने कहा कि हमारी संस्था पिछले 3 वर्षों से सरकार से उपरोक्त मांग करती आ रही ह ऐ। इसके लिए कई बार राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों सहित सरकार के अन्य अधिकारियों से भी अनुरोध किया गया है।

उन्होंने कहा कि हम पत्रकार सभी की आवाज उठाते रहते हैं, परंतु हमारी पीड़ा को सुनने, समझने और उसके समाधान के लिए कोई आगे नहीं आना चाहता। विधायक राजेश कच्छप ने विधानसभा में हमारी वर्षों से चली आ रही मांगों को उठाकर सरकार के समक्ष हमारी पीड़ा रखी है।

JCI Jharkhand Meeting

अशोक झा ने कहा कि जिस प्रकार विधायक राजेश कच्छप ने सदन में हमारी पीड़ा को रखा है, उसके लिए लिए जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया विधायक उनका आभार जताता है। उन्होंने कहा कि अब पत्रकारों के मन में उम्मीद बढ़ गई है और हमारी मांगों को बल भी मिला है।

जेसीआई झारखंड की ओर से विधायक राजेश कच्छप को गुलदस्ता देकर सम्मानित करने वालों में जेसीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य अशोक झा, झारखंड प्रदेश संयोजक अंशिका ओझा, रंजीत कुमार, चंदन कुमार सहित कई अन्य पत्रकार शामिल थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद