JSSC CGL पेपर लीक को लेकर आजसू के पूर्व उपाध्यक्ष ने पूछे तीखे सवाल, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
0 1 min 1 yr

Ranchi Desk : आजसू के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज वर्मा ने JSSC CGL परीक्षा को लेकर झारखंड सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने सत्ताधारी दलों से पूछा है कि आखिर 8 वर्ष बाद हुई जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा केवल 8 घंटे में ही क्यों रद्द कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार झारखंड के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है।

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य के युवा त्रस्त हैं और सरकार मंत्रिमंडल विस्तार की उलझनों में व्यस्त है। झारखंड सरकार पिछले साल एक हजार नियुक्तियां भी देने में विफल रही, जबकि इस सरकार ने हर साल यहां के 5 लाख युवाओं को नियुक्ति देने का वादा किया था। उस वादे का क्या हुआ।

JSSC CGL Paper Leak Case

नीरज वर्मा ने आरोप लगाया कि 8 वर्ष बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC CGL) की परीक्षा ली जाती है और परीक्षा खत्म होने के बाद 8 घंटे बीते बिना ही परीक्षा रद्द भी कर दी जाती है। यह कैसी विडंबना है।

उन्होंने कांग्रेस की छात्र इकाई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एनएसयूआई अपनी सरकार के युवा विरोधी कृत्यों पर पर्दा डालकर उसका समर्थन करने में लगी है। वह चुपचाप मौन रहकर यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने में सरकार का साथ दे रही है।

JSSC CGL News in Hindi

आजसू के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा 28 जनवरी के बाद से झारखंड के कई छात्र संगठन और आम छात्र-छात्राएं लगातार JSSC CGL परीक्षा की मांग करने में जुटे हैं, लेकिन कांग्रेस और जेएमएम के छात्र संगठन इस मुद्दे पर मौन हैं। यह आश्चर्य की बात है।

उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि इन छात्र संगठनों को झारखंड के युवाओं के भविष्य से कोई मतलब नहीं है। इन संगठनों का उद्देश्य केवल झारखंड सरकार की छात्र-विरोधी नीतियों पर पर्दा डालना है।

JSSC CGL Examinations

नीरज वर्मा ने कहा कि JSSC CGL परीक्षा रद्द होने के तुरंत बाद 28 जनवरी से ही आजसू पार्टी छात्रों के अधिकार, सम्मान, न्याय और रोजगार के सवाल को लेकर सड़क पर है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो द्वारा सदन में सवाल उठाने के बाद सरकार ने आनन-फानन में एसआईटी का गठन किया।

उन्होंने दावा किया कि छात्रों को उनका हक दिलाने तक आजसू संघर्ष करती रहेगी। आजसू मांग करती है कि राज्य सरकार अविलंब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष नीरज सिन्हा को बर्खास्त करे एवं परीक्षा पत्र लीक मामले में जल्द सीबीआई जांच की अनुसंशा करे।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Tara Sutaria, जो तेज कर देती हैं युवाओं की धड़कनें, आखिर क्यों?

बला की खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद